
मथुरा शहर के प्रख्यात कॉलेज कहे जाने वाले बीएसए कॉलेज में इन दिनों एलएलबी और बीएड के एग्जाम चल रहे हैं। कॉलेज की तरफ से पेपर लीक का गंदा खेल खेला जा रहा है। यहां एक दिन पहले ही बच्चों को पेपर की ओएमआर की शीट भेजी जाती है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में छात्र कबूलते हुए नजर आ रहे हैं की ओएमआर शीट 500 रुपये में मिल रही और पूरा पेपर 5 हज़ार में मिल रहा है। वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया है। कॉलेज प्राचार्य इस मामले पर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
5 हज़ार रुपये में पूरे पेपर को कराया जा रहा है
दरअसल आगरा यूनिवर्सिटी की एलएलबी और बीएड की परीक्षाएं शुरू हुईं। 15 सितंबर से एलएलबी की परीक्षाएं और 23 सितंबर से बीएड की परीक्षाएं शुरू की गईं। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए बड़े दावे किए गए लेकिन मथुरा की नामी कॉलेज बीएसए में हर दिन पेपर लीक होता रहा।
यहां हर दिन के हिसाब से छात्रों से पैसे लिए जाते और 1 दिन पहले ही पेपर की ओएमआर शीट भेज दी जाती। पैसे दो और नकल करो का यह खेल तब उजागर हुआ जब बीएसए कॉलेज में एग्जाम देने आए छात्र आपस में पेपर लीक की बात कर रहे थे। यह छात्र गोवर्धन के रहने वाले हैं और बीएसए कॉलेज में इनका सेंटर हुआ था। वायरल वीडियो में इन छात्रों की अगर बात आप सुनेंगे तो आप भी स्तब्ध रह जाएंगे। छात्रों का कहना है की 5 हज़ार रुपये में पूरा पेपर आपको कॉलेज से चलकर मिल जाएगा। आप मनमाफिक नंबर ला सकते हैं। यहां नियम और कानून को परे हटा कर छात्रों के भविष्य से किस तरह से खिलवाड़ किया जा रहा है वह आप इसका अंदाजा खुद ही लगा सकते हैं।
संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए कॉलेज के प्राचार्य
बीएसए कॉलेज के प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। बावजूद उसके यहां धड़ल्ले से छात्र-छात्राएं बैठकर नकल करते दिखाई देंगे। यहां एक सीट पर कई कई छात्र बैठकर नकल करते हुए नजर आ जाएंगे और इन सबको सुविधा मुहैया कराने के लिए पैसे लिए जाते हैं। बीएसए कॉलेज में खुलेआम नकल चल रही है। कई बड़े नाम इस नकल को कराने में सामने आ रहे हैं। बीएसए कॉलेज के प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा से कॉलेज में कराई जा रही नकल के बारे में बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और फोन काट दिया।
Updated on:
03 Oct 2022 06:25 pm
Published on:
03 Oct 2022 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
