शुक्रवार को गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने मंदिर स्थित अपने आवास परिसर के प्रथम तल पर परंपरागत रूप से पीतल के परात में जल से सभी नौ कुंवारी कन्याओं के बारी-बारी पांव धोये। उनके माथे पर रोली, चंदन, दही, अक्षत और शक्तिपीठ की वेदी पर उगाई गई जई का तिलक लगाया।
गोरखपुर•Oct 11, 2024 / 02:38 pm•
anoop shukla
Hindi News / UP News / Gorakhpur News : आओ देवी मां…पैर लाइए, देवी मैया की जय…कन्याओं का पूजन कर लिये आशीर्वाद