
AIIMS गोरखपुर : पूर्व निदेशक के चहेतों में छाई मायूसी, हुआ यह काम
AIIMS गोरखपुर में कार्यकारी निदेशक डॉ जीके पाल ने अहम पदों पर फेरबदल किया है। पूर्व निदेशक उॉ. सुरेखा किशोर के कई चहेते चेहरे नई कमेटी में जगह नहीं पा सके हैं।
सभी महत्वपूर्ण पदों पर हुई नई तैनाती
एम्स में मेडिकल सुपरिटेंडेंट (एमएस) की जिम्मेदारी हड्डी रोग के विभागाध्यक्ष डॉ अजय भारती को सौंपी गई है। इसके अलावा डीन रिसर्च और रजिस्ट्रार की जिम्मेदारी डॉ हरिशंकर जोशी को सौंपी गई है। वह कम्युनिटी एंड फैमिली मेडिसिन के विभागाध्यक्ष हैं।
बालरोग की विभागाध्यक्ष डॉ महिमा मित्तल को डीन एकेडमिक बनाया गया है। फार्माकोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार सौरभ को डीन एग्जामिनेशन बनाया गया है। पहले वह मेडिकल सुपरिंटेंडेंट थे।
एनेस्थीसिया के विभागाध्यक्ष डॉ विक्रमवर्धन को फैकल्टी रिसर्च बनाया गया है। वह डीन रिसर्च की मदद में रहेंगे। पल्मोनरी मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार को फैकल्टी एडमिनिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी दी गई है। वह उपनिदेशक प्रशासन को कोऑर्डिनेट करेंगे।
एम्स में नया पद सृजित
एम्स में नया पद फैकल्टी ऑफ फाइनेंस भी सृजित हुआ है। इसकी जिम्मेदारी दंतरोग के विभागाध्यक्ष डॉ श्रीनिवास टीएस को दी गई है। अस्पताल की इंतजामों को दुरुस्त करने के लिए डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ आनंद मोहन दीक्षित को बनाया गया है।
प्रशासकीय कमेटी भी हुई गठित
कार्यकारी निदेशक ने प्रशासन को सुचारू रूप से चलने के लिए एक प्रशासकीय कमेटी भी गठित की है। इसमें अध्यक्ष कार्यकारी निदेशक हैं। जबकि उपाध्यक्ष के तौर पर डीन एकेडमिक को रखा गया है।
इसके अलावा डीन रिसर्च, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, डीन एग्जामिनेशन, मेडिकल सुपरिटेंडेंट, उपनिदेशक प्रशासन, फैकेल्टी आफ फाइनेंस, लीगल एडवाइजर के साथ ही मानसिक रोग, नेत्र रोग, फार्मोकोलॉजी और बायोकेमेस्ट्री के विभागाध्यक्षों को भी सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है।
कार्यकारी निदेशक ने बताया कि प्रशासन के संचालन के लिए आवश्यक पदों पर बदलाव की जरूरत थी। इसको लेकर मंथन चल रहा था। अलग-अलग समूह में शिक्षकों से संवाद किया गया।
Published on:
14 Jan 2024 10:45 am
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
