
UP Heavy Rain Alert
UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार एक बार फिर तेज हो गई है। बीते 24 घंटों में पूर्वी यूपी के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश प्रतापगढ़ में दर्ज की गई, जहां 85 मिमी बारिश हुई। जौनपुर में 69.2 मिमी और अमेठी में 65 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर और अंबेडकरनगर में भी झमाझम बारिश देखने को मिली।
मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए आगरा और बुंदेलखंड क्षेत्र के 6 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 29 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है, यानी वहां भी भारी बारिश की आशंका है। विभाग का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक यूपी के तराई इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। लखनऊ मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर हो गया है, जिसकी वजह से मानसूनी ट्रफ लाइन उत्तर की ओर खिसक गई है। इसके कारण पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
आगरा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाके। वहीं, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं।
Published on:
28 Jul 2025 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
