10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 IAS अमित कुमार घोष की यूपी कैडर में वापसी, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी  

IAS Amit Kumar Ghosh UP cadre: भारत सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमित कुमार घोष को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त सचिव पद से मुक्त कर उनके मूल उत्तर प्रदेश कैडर में वापस भेजने का निर्णय लिया है। 1994 बैच के अधिकारी अमित कुमार घोष मायावती सरकार के दौरान लखनऊ के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 02, 2025

1994 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमित कुमार घोष की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर में पुनः नियुक्त किया गया है।

1994 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमित कुमार घोष की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर में पुनः नियुक्त किया गया है।

IAS Amit Kumar Ghosh: भारत सरकार ने 1994 बैच के वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी अमित कुमार घोष की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति समाप्त कर उन्हें उनके मूल राज्य उत्तर प्रदेश कैडर में पुनः नियुक्त करने का निर्णय लिया है। घोष वर्तमान में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे।

यह भी पढ़ें: 45-55 डिग्री वाली वायरल गर्मी अलर्ट फर्जी निकली! मौसम विभाग ने बताया असली अपडेट

सूत्रों के अनुसार उनकी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की अवधि समाप्त होने के बाद, उन्हें उत्तर प्रदेश राज्य सरकार में उनकी मूल पदस्थापना पर वापस भेजा गया है। यह कदम राज्य प्रशासनिक ढांचे में उनकी विशेषज्ञता और अनुभव को देखते हुए उठाया गया है।

अमित कुमार घोष ने अपनी सेवाओं के दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (UPSIDC) के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यकाल भी शामिल है। उनके कार्यकाल के दौरान कुछ प्रशासनिक निर्णयों को लेकर विवाद भी उठे थे, लेकिन उनकी प्रशासनिक क्षमता और कार्यकुशलता की सराहना भी की गई है। उत्तर प्रदेश कैडर में उनकी वापसी से राज्य सरकार को प्रशासनिक मामलों में उनके अनुभव का लाभ मिलेगा, विशेषकर सामाजिक न्याय और अधिकारिता से जुड़े कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में।