20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Crime News: यूपी के इस जिले में 1 रुपये के लिए काट दिया युवक का गला, हैरान करने वाली है वारदात

Crime In Uttar Pradesh: यूपी के बदायूं जिले में बाल काटने के एक रुपये कम मिलने पर नाई को इतना गुस्सा आया कि उसने ग्राहक के गले पर उस्तरे से वार कर दिया। घायल युवक लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर गया। युवक को तड़पता देख नाई दुकान छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत ही घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

less than 1 minute read
Google source verification
In UPs Badaun district barber cuts young mans throat for Rs one

यूपी के बदायूँ जिले में नाई ने एक रुपये के लिए युवक का गला काट दिया

UP Crime News In Hindi: घटना बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र के जगत गांव की है। गांव के धन्नू उर्फ धर्मेंद्र (30) शनिवार को जगत चौराहे पर एक नाई की दुकान पर बाल कटवाने गया था। बाल काटने के बाद नाई ने धर्मेंद्र से 21 रुपये मांगे लेकिन उसके पास 20 रुपये ही थे। नाई ने कहा कि वह 21 से एक रुपये भी कम नहीं लेगा। इस बात पर दोनों झगड़ने लगे, गालीगलौज होने लगा। इसी दौरान गुस्साए नाई ने उस्तरे से धर्मेंद्र के गले पर वार कर दिया। खून से लथपथ धर्मेंद्र के जमीन पर गिरते ही नाई वहां से भाग गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत ही इसकी जानकारी धर्मेंद्र की मां मुन्नी देवी को दी। वह भागकर मौके पर पहुंची, बेटे की खून से लथपथ देख मां की चीख निकल गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई । पुलिस ने धर्मेंद्र को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर स्थिति देख डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:SSP बंगले के पास बमबाजी, एक युवक के हाथ के उड़े गए चिथड़े, पहले भी हो चुका है गोलीकांड

बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉ. एनसी प्रजापति का कहना है कि गंभीर हालत में मरीज को मेडिकल कॉलेज लगा गया था। उसकी गर्दन पर गहरे घाव हैं। इलाज जारी है। फिलहाल वह खतरे से बाहर है।

एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया, पीड़ित की मां ने तहरीर दी है। अलापुर थाने को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।