
लोकसभा चुनाव 2024 में फर्रुखाबाद में वोटों की गिनती आगामी 4 जून को होगी। जिसके लिए सातनपुर मंडी में व्यवस्था की गई है। जिले की चार विधानसभा में डाले गए वोटो की गिनती यहां पर होगी। जबकि एक विधानसभा की गिनती एटा जिले में कराई जाएगी। हर विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। जिसमें सभी टेबल पर एक एक एआरओ की नियुक्ति की जाएगी। यहां पर भाजपा से मुकेश राजपूत, सपा से डॉक्टर नवल किशोर शाक्य, बसपा से क्रांति पांडे चुनाव लड़ रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार सातनपुर मंडी में मतगणना की तैयारी पूरी हो गई है। यहां पर सभी विधानसभाओं के लिए 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। चार विधानसभा में डाले गए वोटो की गिनती सब्जी मंडी में होगी। जबकि अलीगंज विधानसभा की गिनती एटा जिले में की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक टेबल पर एआरओ नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही दो काउंटिंग असिस्टेंट, एक सुपरवाइजर और एक माइक्रो आब्जर्वर मौजूद रहेंगे। 32 राउंड में मतगणना पूरी होगी।
Published on:
03 Jun 2024 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
