
Crime In Lucknow
Lucknow Police: लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में एक विवादास्पद प्रेम-प्रसंग के चलते सड़क पर हंगामा हो गया। सुशांत गोल्फ सिटी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ कार में देखा, जिसके बाद वह आग-बबूला हो गया। इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब पत्नी के बॉयफ्रेंड ने पति के साथ मारपीट की और धक्का देकर मौके से फरार हो गया। इस पूरी घटना की रिपोर्ट आशियाना थाने में दर्ज की गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
20 अगस्त की शाम को सुशांत गोल्फ सिटी के निवासी पीड़ित अपने निजी काम के सिलसिले में आशियाना क्षेत्र गया था। स्पाइसी हब रेस्टोरेंट के बाहर उसने अपनी पत्नी की कार खड़ी देखी। जब उसने कार के पास जाकर देखा तो उसकी पत्नी के साथ आदित्य उपाध्याय नाम का एक व्यक्ति भी मौजूद था। यह देख पीड़ित को गहरा धक्का लगा और उसने गुस्से में आकर कार का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया।
काफी देर तक बीच सड़क पर पति और बॉयफ्रेंड के बीच कार का दरवाजा खोलने को लेकर कहासुनी और हंगामा चलता रहा। जैसे-जैसे विवाद बढ़ा आदित्य ने गुस्से में आकर पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसने पीड़ित को धक्का देकर वहां से फरार होने की कोशिश की।
पीड़ित ने तुरंत आशियाना थाने पहुंचकर आदित्य उपाध्याय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल आरोपी आदित्य उपाध्याय की तलाश जारी है, और पुलिस इस मामले के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई कर रही है।
यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। कई लोगों ने इस पूरी घटना को देखा और घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची। ऐसे प्रेम-प्रसंगों में बढ़ती हिंसा और सार्वजनिक जगहों पर होने वाले विवादों ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
इस घटना ने समाज में हो रहे पारिवारिक विवादों और प्रेम-प्रसंगों की बढ़ती घटनाओं पर भी ध्यान खींचा है। कई बार ऐसे प्रेम-प्रसंग निजी जीवन से बाहर निकल कर सार्वजनिक जगहों पर आ जाते हैं, जिससे न केवल परिवार के रिश्ते प्रभावित होते हैं बल्कि सार्वजनिक व्यवस्था भी बिगड़ती है। पुलिस इस मामले में सख्ती से जांच कर रही है ताकि सही तथ्यों का पता लगाया जा सके और आरोपियों को उचित सजा मिल सके।
आशियाना क्षेत्र की यह घटना एक पारिवारिक विवाद के चलते सार्वजनिक हिंसा में तब्दील हो गई। ऐसे मामलों में यह जरूरी है कि व्यक्तिगत मसलों को सुलझाने के लिए संवाद और समझदारी का रास्ता अपनाया जाए, न कि हिंसा और सार्वजनिक हंगामे का। पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले की सच्चाई सामने आएगी, लेकिन यह घटना निश्चित रूप से समाज के लिए एक चेतावनी के रूप में उभरकर सामने आई है।
Published on:
10 Oct 2024 08:57 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
