scriptMathura village women do not keep fast Karva Chauth due fear curse | मथुरा के इस गांव की महिलायें श्राप के डर से नहीं रखती करवा चौथ का व्रत, जानें इसके पीछे की वजह | Patrika News

मथुरा के इस गांव की महिलायें श्राप के डर से नहीं रखती करवा चौथ का व्रत, जानें इसके पीछे की वजह

locationलखनऊPublished: Oct 13, 2022 12:22:25 pm

Submitted by:

Anand Shukla

करवाचौथ का व्रत हर शादी शुदा महिलाएं रखती हैं। इस दिन पत्नी अपने पति के लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं मथुरा जिले में एक ऐसा गांव हैं जहां की महिलाएं करवाचौथ का व्रत नहीं रखती हैं।

Symbolic Pic
Image Credit : Social Media
आज करवाचौथ है । आज के दिन पत्नी अपने पति के लिए व्रत रखती है और लंबी उम्र की कामना करती है । पत्नी बिना कुछ पिए निर्जल व्रत रखती हैं और शाम को चांद देखकर अपने व्रत को तोड़ती हैं। वहीं कान्हा के नगरी मथुरा क्षेत्र में एक ऐसा गांव हैं जहां पर महिलाएं अपने पति के लिए व्रत नहीं रखती हैं और ना ही उनके लिए आज के चांद से कोई फर्क पड़ता है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.