14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांड के हमले से अधेड़ की दर्दनाक मौत, बचाने आया भतीजा भी घायल

उन्नाव में साल के हमले से एक अधेड़ की दर्दनाक के मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

less than 1 minute read
Google source verification
सांड के हमले से अधेड़ की मौत (फोटो सोर्स- पत्रिका)

फोटो सोर्स- पत्रिका

उन्नाव में सांड ने अधेड़ पर हमला कर दिया। हमला इतना जबरदस्त था कि अधेड़ को बचाने का मौका नहीं मिला। सांड के हमले से अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बीच बचाने आया भतीजा पर भी सांड़ ने हमला कर दिया। मोहल्ले वालों ने किसी तरह सांड़ के चंगुल से अधेड़ को छुड़ाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ले की है।

यह भी पढ़ें: नहीं तपेगा नौ तपा, मानसून ने 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, कानपुर मंडल में इस तारीख से होगी मानसून की बारिश

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सड़क पर घूम रहे आवारा जानवरों का आतंक छाया है। कोतवाली क्षेत्र के ईदगाह मोहल्ले में सांड़ ने लोक नगर निवासी सुशील वाजपेई पर हमला कर दिया। हमले से सुशील जमीन पर गिर पड़ा और सांड़ उसे रौंदता रहा। एक बार उठकर चलने की कोशिश की तो सांड़ फिर हमला कर दिया। मोहल्ले वालों ने किसी प्रकार सांड़ के चंगुल से सुशील बाजपेई को अलग किया।

उपचार के दौरान मौत

एंबुलेंस के माध्यम से घायल सुशील बाजपेई को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टर के अनुसार उसकी हालत गंभीर थी। उपचार के दौरान सुशील की मौत हो गई। मौत की खबर मिलती ही‌घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है