
Modi Oath Ceremony 3.O: नरेंद्र मोदी ने आज यानी रविवार शाम लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली। इसी के साथ जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे प्रधानमंत्री बन गए, जिन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। इसके अलावा यूपी से राज्यसभा सांसद हरदीप सिंह ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। वहीं, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी और पीलीभीत से सांसद जितिन प्रसाद, पंकज चौधरी ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वहीं, स्मृति ईरानी को मोदी कैबिनेट में इस बार नहीं शामिल किया गया है।
इसके अलावा अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। अनुप्रिया पटेल पहले भी मोदी सरकार में मंत्री रह चुकी हैं।
बता दें कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में नरेंद्र मोदी के तुरंत बाद राजनाथ सिंह ने शपथ लिया और वह मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में गृहमंत्री बनाया गया था। इसी तरह 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के तुरंत बाद अमित शाह ने शपथ लिया था और मोदी 2.0 में शाह को गृहमंत्री बनाया गया था। ऐसे में सियासी गलियारों में बात चल रही है कि राजनाथ सिंह फिर से गृहमंत्री की कमान संभाल सकते हैं। हालांकि, कैबिनेट में कौन- सा मंत्रालय किस नेता को मिलेगा, ये प्रधानमंत्री के ऊपर निर्भर करता है।
Updated on:
09 Jun 2024 09:01 pm
Published on:
09 Jun 2024 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
