
फाइल फोटो- पत्रिका
उत्तर प्रदेश में मानसून ने अब रफ्तार पकड़ ली है। पूर्वी से लेकर पश्चिमी दोनों हिस्सों में बारिश का असर दिखने लगा है। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए राज्य के तराई और बुंदेलखंड के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा, प्रदेश के 70 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है, जिससे सावधानी बरतने की जरूरत है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में उत्तर प्रदेश के बचे हुए उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में भी मानसून पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा।
लखनऊ के मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के उत्तरी और तराई क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। पूरे प्रदेश में अगले दो से तीन दिन तक मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और इनके आसपास के इलाके। शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, जालौन, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाके में अलर्ट जारी किया है।
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और इनके आसपास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात की आशंका है।
Published on:
25 Jun 2025 09:11 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
