
घर नहीं है इसीलिए बेटों की नहीं हुई शादी, माँ को है पीएम आवास योजना लाभ का इंतजार, दर-दर भटकने को मजबूर
प्रयागराज: 26 दिसंबर को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में पीएम आवास योजना के तहत लूकरगंज में 75 फ्लैट निर्माण के लिए भूमि-पूजन किया था। भूमिपूजन के बाद प्रयागराज की महिलाएं अब लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तरों का चक्कर काट रहीं हैं। पीएम आवास योजना के लिए भटक रहीं महिला सीला सोनकर ने पत्रिका से खास बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने आवास देने की बात करके भाजपा की रैली में ले जाते हैं लेकिन अब तक आवास का लाभ नहीं मिला है। आवास न मिलने की वजह से मेरे चारों बेटों की शादी नहीं हो रही है। घर न होने से कोई भी रिश्ता नहीं लग रहा है। सरकार द्वारा आवास मिल जाए तो मेरे बेटों की शादी हो जाए। अब प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ का इंतजार है।
गरीबों को नहीं मिल रहा है लाभ
प्रयागराज झूसी की रहने वाली महिला सीला सोनकर ने कहा कि गरीबों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए पिछले 10 सालों से कोशिश कर रहीं हूँ लेकिन आवास नहीं मिला है। सरकार के अधिकारी को अगर पैसा दिया जाए तो वह आवास दिल रहे हैं। आवास लेने के लिए गरीब के पास पैसा नहीं है इसीलिए अब तक सरकार योजनाओं का लाभ नहीं मिला है।
दर-दर भटकने को हैं मजबूर
प्रयागराज की रहने वाली कलावती ने कहा कि आवास के लिए जब से मोदी और योगी की सरकार आई है तब से भटक रहीं हूँ। झोपड़ी में रहकर जीवन गुजर रहा है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास देने की बात कर रहे हैं लेकिन गरीबों को आवास नहीं मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास के लिए गांव के प्रधान को कई बार कागज दिया है लेकिन आवास दिलाने के नाम पर पैसा मांगता है। मेहनत मजदूरी करने वाले लोग प्रधान को कहा से कमीशन दे पाएंगे। मुख्यमंत्री के रैली में जाती हूँ और भाषण सुनकर वापस आ जाती हूँ लेकिन अब तक आवास नहीं मिला है।
नेताओं अपने लोगों को पहुंचा रहे हैं लाभ
सीएम रैली में आई बुजुर्ग महिला ने कहा कि घर रैली के लिए नेता उठाकर लाते हैं और भीड़ इकट्ठा करने के लिए झूठा वादा करते हैं। भाजपा नेता सिर्फ अपने करीबियों को ही आवास योजना का लाभ दिला रहे हैं। मुख्यमंत्री ने भूमिपूजन किया है लेकिन अब गरीब को नहीं बल्कि पैसेवालों को आवास आवंटित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: https://youtu.be/0NQcw_RO5GM
Updated on:
28 Dec 2021 03:02 pm
Published on:
28 Dec 2021 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
