31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Muharram : मुहर्रम जुलूस के बाद शरबत पीने से सैकड़ों की हालत बिगड़ी, एक की मौत!

Muharram : जुलूस के बाद लोगों ने शरबत पिया और हालत बिगड़ने लगी। 148 लोगों को अस्पताल ले जाना पड़ा। इनमें से एक युवक की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Muharram

जिला अस्पताल में भर्ती महिलाएं

Muharram : सहारनपुर के ननौता कस्बे में मुहर्रम जुलूस के बाद शरबत पीने से महिलाओं और बच्चों समेत सैकड़ों लोगों की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में सभी को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जहरीले शरबत से एक युवक की मौत होने की भी सूचना है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है कि शरबत में ऐसा क्या था जिसे पीने के बाद सभी की हालत बिगड़ गई।

शनिवार की रात निकल रहा था ( Muharram ) जुलूस

शनिवार की रात नानौता में मुहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। शिया समुदाय के लोगों की ओर से यहां मजलिसों का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे। बताया जाता है कि जुलूस के बाद शरबत बांटा गया। इस शरबत को पीने के बाद लोगों की हालत बिगड़ने लगी। एक के बाद एक सैकड़ों लोग बीमार हो गए। आनन-फानन में इन्हे इस्पताल ले जाया गया। सरकारी अस्पताल से लेकर ननौता कस्बे के प्राइवेट अस्पतालों में भीड़ लग गई। इसके बाद जिन लोगों की हालत ज्यादा खराब थी उन्हे नानौता से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

हालत कैसे बिगड़ी जांच करेगी एक्सपर्ट की टीम

बड़ा सवाल यह है कि इन लोगों ने ऐसा क्या खा लिया जिससे इतनी बड़ी संख्या में लोग बीमार हो गए। इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। एक्सपर्ट की ये टीम जांच करके पता लगाएगी कि ऐसा कैसे हुआ। प्रशासन का कहना है कि अगर यह किसी ने जानबूझकर किया है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिया समुदाय के लोगों ने इस हादसे पर गहरी संवेदनाएं दी हैं। मृतक युवक के परिवार के प्रति सहानुभूति जताई जा रही है। इसके साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की दुआओं के साथ लोग मांग कर रहे हैं पूरे मामले की ठीक से जांच कराकर कार्रवाई करवाई जाए।