कोर्ट ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को 10 दिन के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया है। बुधवार को ईडी ने मुख्तार अंसारी को इलाहाबाद के जिला जज की अदालत में पेश किया। ईडी ने कोर्ट में अंसारी की कस्टडी रिमांड के लिए याचिका दायर की थी। ईडी ने कोर्ट से 14 दिन की कस्टडी रिमांड मांगी थी। इस पर कोर्ट ने माफिया मुख़्तार अंसारी की 10 दिनों की कस्टडी रिमांड मंजूर की है।