10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यूपी न्यूज

नेपाल विमान हादसे में कमाऊ बेटा नहीं रहा, आर्थिक मदद नहीं मिली तो बिखर जाएगा परिवार

Nepal Plane Crash; नेपाल में हुई विमान दुर्घटना में मृत अनिल राजभर के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है।

Google source verification

नेपाल विमान हादसे में जान गंवाने वाले गाजीपुर के अनिल राजभर के गांव के लोगों और दोस्तों ने सरकार से आ‌र्थ‌िक मदद की मांग की है। असल में काठमांडू से पोखरा जाते समय क्रैश हुए येति एयरलाइंस के ATR-72 विमान (Nepal Plane Crash) में गाजीपुर के अनिल राजभर भी सवार थे। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है।


जिले के चार युवकों की हुई है मौत
नेपाल विमान दुर्घटना में गाजीपुर के चार युवकों की मौत हुई है। इसमें विशाल शर्मा, सोनू जायसवाल, अनिल राजभर और अभिषेक कुशवाहा शामिल हैं। चारों मित्र थे और एक साथ सफर कर रहे थे।


अनिल राजभर पांच भाई बहनों में थे छोटे
अनिल राजभर पांच भाई बहनों में सबसे छोटे थे। अभी उनकी शादी नहीं हुई थी। जन सेवा केंद्र का संचालन कर अनिल परिवार का भरण पोषण करते थे। उनके पिता ने पान की दुकान खोल रखी थी।


अब परिवार को कौन खिलाएगा रोटी?
अनिल के दोस्त अमित राजभर, भाई रामप्रसाद राजभर, चाचा विनोद कुमार राजभर चाचा सदमें में दिखे। बताया कि अनिल की कमाई से ही पूरा परिवार चलता था। छोटी सी उम्र ने उसने परिवार की जिम्मेदारी संभाल ली थी। उसकी मौत से परिवार के सामने रोटी का संकट खड़ा हो गया है।


गांव और दोस्तों ने की मांग, सरकार दे आर्थिक सहायता
अमित राजभर ने कहा कि परिवार काफी गरीब है। परिवार का इकलौता कमाने वाला भी नहीं रहा। ऐसे में सरकार को आर्थिक मदद देनी चाहिए। अगर आर्थिक मदद नहीं मिलती है तो यह परिवार सड़क पर आ जाएगा।