25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब कम्प्यूटर करेगा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण, होगी पारदर्शिता

प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय में अब परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कम्प्यूटर के जरिए होगा। परीक्षा केंद्रों के लिए सिफारिश और जुगाड़ का सिलसिला थमने वाला है। विश्वविद्यालय अब केंद्रों का निर्धारण डिजिटल आनी गूगल मैपिंग और कंप्यूटर की मदद से करेगा। इसका सफल परीक्षण भी विश्वविद्यालय की टीम ने कर लिया है। इस नई व्यवस्था से परीक्षा केंद्रों में पारदर्शिता भी होगी।

2 min read
Google source verification
अब कम्प्यूटर करेगा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण, होगी पारदर्शिता

अब कम्प्यूटर करेगा परीक्षा केंद्रों का निर्धारण, होगी पारदर्शिता

प्रयागराज: प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय में अब परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कम्प्यूटर के जरिए होगा। परीक्षा केंद्रों के लिए सिफारिश और जुगाड़ का सिलसिला थमने वाला है। विश्वविद्यालय अब केंद्रों का निर्धारण डिजिटल आनी गूगल मैपिंग और कंप्यूटर की मदद से करेगा। इसका सफल परीक्षण भी विश्वविद्यालय की टीम ने कर लिया है। इस नई व्यवस्था से परीक्षा केंद्रों में पारदर्शिता भी होगी।

अभी तक होता था मैनुअली

विश्वविद्यालय की परीक्षा केंद्रों की प्रकिया अभी तक मैनुअली निर्धारण किया जाता था। ऐसे में कई तरह की शिकायतें लगातार आती रहती थी और कॉलेजों की तरफ से आने वाले आपत्तियों से भी सामना करना पड़ता था। इसलिए कम्प्यूटर के माध्यम से केंद्रों के निर्धारण से धांधली और आपत्तियों से छुटकारा मिलेगा। इस प्रक्रिया को लागू करने के लिए सभी जिलों और प्रयागराज जोन के प्रयागराज, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशाम्बी जिलों से यह आवेदन भी मांगा गया है कि जिले में परीक्षा केंद्र के लिए कितने कॉलेज तैयार हैं। विश्वविद्यालय की समिति कॉलेजों की निरीक्षण और स्क्रीनिंग करने के बाद ही तय करेगी।

यह भी पढ़ें : माघ मेला में मिट्टी चूल्हे और गोबर के उपले कर रहे हैं श्रद्धालुओं का इंतजार, कल्पवासी लेना न भूलें, जानिए विशेष महत्व

हर साल होगा फेर बदल

राज्य विश्वविद्यालय के परीक्षा केंद्रों की सूची में हर वर्ष फेरबदल किया जाएगा। इसके साथ ही इस सूची के आधार पर हर वर्ष नए कॉलेजों को भी परीक्षा केंद्र बनाने के लिए जोड़ा जाएगा। विश्वविद्यालय समिति ऐसे कॉलेजों की सूची बनाने में जुटा है जो पिछले कई सालों से परीक्षा केंद्र नहीं बना है।

यह भी पढ़ें : यात्रियों को बड़ी राहत: अब बिना आरक्षण के इन ट्रेनों में कर सकेंगे सफर

लाल रंग से पकड़े जाएंगे विवादित कॉलेज

विश्वविद्यालय प्रशासन के नई तकनीक से अब परीक्षा केंद्रों के स्क्रीनिंग से विवादित कॉलेज की पकड़ होंगी। जिस परीक्षा केंद्रों में नकल जैसे मामले सामने आ चूंके हैं उन कॉलेजों को अब इस क्षेणी में नहीं रखा जाएगा। कंप्यूटर में यह कॉलेज लाल रंग से नजर आएंगे।