माघ मेले में छाने लगा ओमिक्रोन का खतरा, श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान
इलाहाबादPublished: Dec 29, 2021 04:40:49 pm
एक तरह जहाँ माघ मेले की तैयारी अंतिम चरण पर हैं वहीं दूसरी ओर ओमिक्रोन खतरा का माघ मेला पर छाने लगा है। माघ मेले में दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी में जुटा है। मेला अधिकारी लगातार स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ बैठके करके कोरोना और ओमिक्रोन से निपटने की तैयारी कर रहे हैं। लाखों की संख्या में एक साथ जीवन व्यतीत करने वाले कल्पवासी और श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में आने से पहले कोविड-19 टीकाकरण का प्रमाणपत्र दिखाना होगा और स्वास्थ्य टेस्ट से गुजरना पड़ेगा।


माघ मेले में छाने लगा ओमिक्रोन का खतरा, श्रद्धालुओं और कल्पवासियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान
प्रयागराज: एक तरह जहाँ माघ मेले की तैयारी अंतिम चरण पर हैं वहीं दूसरी ओर ओमिक्रोन खतरा का माघ मेला पर छाने लगा है। माघ मेले में दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी में जुटा है। मेला अधिकारी लगातार स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ बैठके करके कोरोना और ओमिक्रोन से निपटने की तैयारी कर रहे हैं। लाखों की संख्या में एक साथ जीवन व्यतीत करने वाले कल्पवासी और श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में आने से पहले कोविड-19 टीकाकरण का प्रमाणपत्र दिखाना होगा और स्वास्थ्य टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के कैम्प बनाना शुरू हो गए हैं। कोरोना वार्ड की तैयारी भी की जा रही है।