31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दशहरे के मौके पर राम को बुलडोडर पर बैठाकर निकाली गई यात्रा, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि भगवान राम की यात्रा रथ के बजाय बुलडोजर से निकाली जा रही है। साथ ही राम के बगल में एक व्यक्ति योगी के वेश में खड़ा हुआ है। नारे लग रहे हैं-बुलडोजर बाबा जिंदाबाद। यूपी लगाए एक ही नाम,बुलडोजर बाबा जय श्री राम। अयोध्या तो झांकी है मथुरा काशी बाकी है।

2 min read
Google source verification
budozar_photo.jpg

बुलडोजर पर राम की यात्रा निकाली गई

दशहरे का त्योहार बुराई पर सच्चाई की जीत के साथ साथ आपसी भाईचारा और सौहार्द के साथ मनाए जाने वाले त्योहार के रुप में जाना जाता है, लेकिन दादरी कस्बे में दशहरे के इस अवसर पर निकाले गए राम जलूस में इस सामाजिक त्योहार को पूरी तरह राजनीति का रंग दे दिया गया।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है कि जिसमें देखा जा सकता है कि बुलडोजर की लोकप्रियता को भुनाने के लिए इस बार राम को बुलडोजर पर चढ़ाकर यात्रा निकाली गई। राम के साथ योगी की वेश में एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है और राम के नारे ना लगाते हुए बुलडोजर बाबा जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। इतना ही नहीं जुलूस में बड़ी-बड़ी तलवारों को भांजा भी जा रहा था। यह सब पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहा है और पुलिस मूक दर्शक बनी हुई नज़र आ रही है।

यह भी पढ़ें : आठवीं के छात्र का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला, आत्महत्या की जताई आशंका

दादरी के जीटी रोड पर निकाले जा रहे हैं इस राम जुलूस में रथ का स्थान बुलडोजर ने ले लिया है और राम के साथ गेरुआ वस्त्र में योगी की तरह एक व्यक्ति भी सवार है और उनकी सरक्षा में दो कमांडो भी बुलडोजर पर सवार हैं।

साथ ही नारे लग रहे हैं, बुलडोजर बाबा जिंदाबाद। यूपी लगाए एक ही नाम, बुलडोजर बाबा जय श्री राम। अयोध्या तो झांकी है मथुरा काशी बाकी है। इन नारों से ना सिर्फ इस पावन पर्व को राजनीतिकरण किया जा रहा किया जा रहा था बल्कि धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है।

इतना ही नहीं इस झांकी के साथ मां काली की झांकी भी निकाली जा रही है। जिसमें कई व्यक्ति बड़ी-बड़ी तलवारे भांजते हुए नजर आ रहे हैं। राम जुलूस में अक्सर राम सीता लक्ष्मण और हनुमान की झांकी निकाली जाती है, लेकिन इस जलुस में राम को प्रतीक के रूप में रखकर सत्तारुढ़ राजनीतिक दल अपनी अलग रोटियां सेंकने में जुटा था ।

यह भी पढ़ें : जाखलौन रेप कांड में एसपी की फटकार के बाद महिला सहित दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की