
मृत इलेक्ट्रीशियन का भाई
एक निजी कंपनी में बतौर इलेक्ट्रीशियन काम कर रहे एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह व्यक्ति जनपद के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग में विद्युत संबंधी कार्य कर रहा था। उसे यहां पर काम करते हुए करीब डेढ़ महीने से अधिक दिन हो हुए थे। विगत रात्रि संदिग्ध परिस्थितियों में निर्माणाधीन कॉलेज की बिल्डिंग में ही उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में साथी मजदूर उसे जिला चिकित्सालय लेकर गए, जहां पर डाक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
उक्त घटना के संबंध में साथी मजदूरों ने विद्युत करंट से मौत का कारण बताया तो परिजनों ने उसकी मौत पर सवाल खड़े करते हुए विद्युत करंट से हुई मौत से साफ इनकार कर दिया। फिलहाल पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 बर्षीय इलेक्ट्रिशियन सुनील कुमार पुत्र ओमप्रकाश पिछले करीब डेढ़ महीने से जनपद के ग्राम अमरपुर के पास बन रहे निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग में रहकर विद्युत संबंधी कार्य देख रहा था।
बताया गया है कि इलेक्ट्रीशियन सुनील कुमार यूनिक पीएसपी नामक कम्पनी में कार्यरत था, जो अमरपुर में बन रही निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग में स्विचिंग का कार्य अर्थात सुबह और शाम लाइट जलाने और बुझाने का कार्य कर रहा था।
सोमवार को देर शाम करीब 8:00 बजे तक इलेक्ट्रिशियन के मजदूर साथी उसे मृत्यु हालत में देखकर जिला चिकित्सालय ले गए, जहां तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया और उसके परिजनों को उक्त घटना की सूचना दी ।
घटना की सूचना पर जनपद पहुंचे उसके पिता व अन्य भाइयों ने अपने परिजनों की मौत पर गंभीर सवाल खड़े किए। मृतक के भाई और पिता का कहना है कि उसकी मौत विद्युत करंट से नहीं हुई,क्योंकि उसका पूरा शरीर बिल्कुल साफ है, कहीं भी करंट लगने का कोई निशान नहीं है । जबकि साथी मजदूरों ने उसकी मौत विद्युत करंट से बताई थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है ।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और जांच में जुट गई है।
Updated on:
04 Oct 2022 02:23 pm
Published on:
04 Oct 2022 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
