17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड में बाहरी लोगों की जांच होगी: धामी

समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने वाला उत्तराखंड अब अपने बदलते जनसांख्यिकीय ढांचे की पड़ताल के लिए सत्यापन अभियान शुरू करने की तैयारी में है। इस अभियान के तहत पुलिस उत्तराखंड में बाहर से आकर रह रहे लोगों की जांच कर उनकी पहचान सुनिश्चित करेगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 20, 2024

Uttarakhand

Uttarakhand

देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने वाला राज्य उत्तराखंड अब अपने बदलते जनसांख्यिकीय ढांचे की पड़ताल के लिए सत्यापन अभियान शुरू करने की तैयारी में है। इसके तहत पुलिस बाहर से आकर उत्तराखंड में रह रहे लोगों की जांच कर उनकी पहचान सुनिश्चित करेगी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां चुनिंदा पत्रकारों से वार्ता में यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: काशी' में 25 हजार महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड गठन के बाद प्रदेश के जनसांख्यिकीय ढांचे में बदलाव दिखे हैं। ऐसे में हमने तय किया कि पुलिस की मदद से वेरिफिकेशन अभियान चलाया जाएगा। इससे पता चलेगा कि वे लोग स्थानीय हैं या बाहर से आए हैं। धामी ने कहा कि कुछ समय पहले हमने जंगलों एवं सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण को लेकर बड़ा अभियान शुरू किया था। इसमें करीब पांच हजार एकड़ जमीन को कब्जे से मुक्त कराया था। लोकसभा चुनाव के बाद फिर यह अभियान शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित कई दिग्गजों ने डाला वोट, देखें तस्वीरें

यूसीसी लागू करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए कुछ तैयारी जरूरी है। प्रदेश में यूसीसी नियमों को इसी साल लागू कर दिया जाएगा। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा उत्तराखंड की पांचों सीटें फिर जीतेगी और पहले से ज्यादा मतों के अंतर से विजयी होगी। धामी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए 400 पार के लक्ष्य को पाने में सफल होगी।

यह भी पढ़ें: भाजपा प्रत्याशी और उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मतदान कर, कई बूथों का किया निरीक्षण

वनाग्नि पर धामी ने कहा कि जंगलों की आग पर काबू पा लिया गया है। आगे के लिए कई कदम उठा रहे हैं। इसमें अग्रिम तैयारी के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। चारधाम यात्रा पर उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों में बड़े पैमाने पर लोगों के पहुंचने से चुनौती थी, अब स्थिति सामान्य हो चुकी है।