20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये पाकिस्तानी मुस्लिम करेगा राम मंदिर का दर्शन, भारत से प्यार की वजह से हो निकाला गया देश

UP News: पाकिस्तान में आज भी सरकार और सेना के खिलाफ बोलना किसी गुनाह से कम नहीं है। वहीं पड़ोसी मुल्क के एक युवक शयान अली को भारत से प्यार करता है।

2 min read
Google source verification

image

Aman Pandey

Mar 30, 2023

shayan_alyy_1.jpg

इस समय भारत में एक पाकिस्तानी युवक की चर्चा की जा रही है। ऐस इसलिए क‌ि वह अयोध्या आना चाहता है।

shayan_alyy_6.jpg

शयान अली को पाकिस्तान इसलिए छोड़ना पड़ा, क्योंकि वो भारत से प्यार करता है। फिलहाल, वह अमेरिका में रहता है।

shayan_alyy_5.jpg

शयान ने हाल ही में अपने ट्वीटर अकांउट से ऐलान किया कि वह जल्द ही अयोध्या आने वाले हैं। यहां आकर राम मंदिर भी जाएंगे।

shayan_alyy2.jpg

शयान के इस ऐलान के बाद ही ट्वीटर पर उन्हें भारत आने और यहां की मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने का न्योता दिया जाने लगा है।

Pakistani Muslim wants to visit Ram temple

शयान ने भारत तक को अपने दिए गए इंटरव्यू में बताया कि ‘उन्हें भारत और हिन्दु धर्म से बेहद प्यार है।

shayan_alyy_3.jpg

शयान हिन्दू धर्म भी अपनाना चाहता हैं। उसे पीएम मोदी काफी पसंद हैं और वह उनसे काफी प्रभावित भी हैं।