24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर प्रदेश में पराग कंपनी ने दूध की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें नई दरें

उत्तर प्रदेश में पराग कंपनी ने दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। जून के महीने की शुरुआत में ही अमूल और मदर डेयरी ने भी दाम बढ़ाए थे। भीषण गर्मी और लू के कारण दूध उत्पादन में कमी आने से कीमतें बढ़ने का कारण बताया जा रहा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jun 14, 2024

Milk Price

पराग कंपनी ने लखनऊ में दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है

अमूल और मदर डेयरी के बाद अब पराग ने भी लखनऊ में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। पराग गोल्ड का एक लीटर का पैकेट अब 66 रुपये के बजाय 68 रुपये में मिलेगा, जबकि पराग टोंड दूध 54 रुपये के बजाय अब 56 रुपये का होगा। बढ़ी हुई दरें 14 जून की शाम से लागू होंगी।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री का स्पष्ट निर्देश: बकरीद पर प्रतिबंधित पशु कटे तो होगी कार्रवाई

इससे पहले इसी महीने मदर डेयरी और अमूल ने भी दूध की कीमतों में इजाफा किया था। लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद यह फैसला लिया गया है। मदर डेयरी ने 3 जून से दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी। नई कीमतों के अनुसार, फुल क्रीम मिल्क अब 68 रुपये प्रति लीटर और टोंड मिल्क 56 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

यह भी पढ़ें: कुवैत में मरने वालों में तीन UP के निवासी,Yogi सरकार ने दूतावास से साधा संपर्क

मदर डेयरी ने कीमत बढ़ाने का कारण कच्चे दूध की खरीद लागत में वृद्धि को बताया है। भीषण गर्मी और लू के कारण दूध उत्पादन में कमी आई है, जिससे कच्चे दूध की लागत बढ़ गई है। कंपनी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में दूध की खरीद के लिए अधिक कीमत चुकानी पड़ी है, और इस अतिरिक्त बोझ को कम करने के लिए दूध की कीमतों में 3-4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।

पराग और मदर डेयरी के दूध के नए दाम 

पराग गोल्ड: पहले 66 रुपये, अब 68 रुपये
पराग टोंड: पहले 54 रुपये, अब 56 रुपये
मदर डेयरी फुल क्रीम मिल्क: अब 68 रुपये प्रति लीटर
मदर डेयरी टोंड मिल्क: अब 56 रुपये प्रति लीटर

हाइलाइट्स

पराग कंपनी ने लखनऊ में दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है।
पराग गोल्ड का एक पैकेट 66 के बजाय अब 68 रुपये में मिलेगा।
पराग टोंड दूध 54 रुपये के बजाय अब 56 रुपये में मिलेगा।
मदर डेयरी और अमूल ने भी इसी महीने दाम बढ़ाए थे।
भीषण गर्मी और लू के चलते दूध उत्पादन पर पड़ा असर।