
पत्रिका राम मंदिर क्विज कंपटीशन में मेजा पब्लिक स्कूल प्रयागराज के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा।

संजीवनी बूटी के साथ पूरा पहाड़ उखाड़ ले आए थे हनुमान। बच्चे ने बड़े ही उमंगता के साथ दिया जवाब।

प्रश्न उत्तर के दौरान छोटी बच्ची ने बताया मां सीता के बहनों का नाम। सीता जी का मायका और सीता जी की अग्नि परीक्षा क्यों हुई थी। छोटी बच्ची ने बड़े ही तन्मयता के साथ माता सीता और उनसे जुड़े प्रश्नों का उत्तर दिया।

पत्रिका राम मंदिर क्विज कंपटीशन में मेजा पब्लिक स्कूल के स्टूडेंट्स ने बड़े ही उत्साह के साथ राम मंदिर से जुड़े प्रश्नों के उत्तर दिए।

राम मंदिर प्रश्नोत्तरी में बच्चों ने गजब का दिखाया उत्साह। हर सवाल का दिया जवाब। जवाब के साथ बच्चों ने बताया, जब भी हमें रात के समय डर लगता है। हम हनुमान जी को याद करते हैं।

पत्रिका राम मंदिर क्विज कंपटीशन में राम मंदिर से जुड़े सवालों का सही जवाब देने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित।

बच्चों ने बड़े ही उमंगता के साथ खेल राम मंदिर क्विज।

पत्रिका राम मंदिर क्विज मेजा में 500 से अधिक बच्चे हुए शामिल।