
पुलिस स्मृति दिवस पर विशेष: मुख्यमंत्री ने की 70% वर्दी भत्ते में वृद्धि की घोषणा
Police Memorial Day 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ की। इन घोषणाओं में वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत की वृद्धि, बैरक में रहने वाले आरक्षियों के पुलिस अकोमोडेशन अलाउंस में 25 प्रतिशत की वृद्धि और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलकूद में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए अगले वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी शामिल हैं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने बहु मंजिल आवास और प्रशासनिक भवन के रखरखाव के लिए 1,380 करोड़ रुपये के कॉरपस फंड की भी घोषणा की।
1. पुलिस कर्मियों के भत्ते में वृद्धि: मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी, जिससे पुलिस कर्मियों को बेहतर आर्थिक सहायता मिलेगी। इसके अलावा, बैरक में रहने वाले आरक्षियों के लिए पुलिस अकोमोडेशन अलाउंस में 25 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी।
2. खिलाड़ियों के लिए वित्तीय सहायता: मुख्यमंत्री ने बताया कि अगले वित्तीय वर्ष के बजट में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलकूद में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, आहार आदि मदों के लिए 10 करोड़ रुपये की वृद्धि की जाएगी।
3. बहुमंजिला आवास और प्रशासनिक भवन: मुख्यमंत्री ने बहु मंजिला आवास और प्रशासनिक भवन के रखरखाव के लिए 1,380 करोड़ रुपये के कॉरपस फंड की घोषणा की, जिससे पुलिस कर्मियों की आवासीय और कार्यस्थल की सुविधा में सुधार होगा।
115 शहीद पुलिस कर्मियों के आश्रितों को आर्थिक सहायता: मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद पुलिस कर्मियों के आश्रितों को 36 करोड़ 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके अलावा, जिलों में तैनात पुलिसकर्मियों की सुख-सुविधा के लिए 3 करोड़ 50 लाख रुपये और कल्याण के लिए 4 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए राशि: कार्यरत, सेवानिवृत पुलिसकर्मियों एवं उनके आश्रितों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी 266 दावों के निस्तारण के लिए 30 लाख 56 हजार रुपये की राशि दी गई है। इसके अलावा, गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए 5 करोड़ 5 लाख रुपये का अग्रिम ऋण दिया गया है।
अति उत्कृष्ट सेवा पदक: सीएम योगी ने कहा कि गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवाओं के लिए चार पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक प्रदान किए गए। इसके अलावा, 1,013 पुलिस कर्मियों को अति उत्कृष्ट सेवा पदक तथा 729 को उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया।
महानिदेशक द्वारा सम्मान: पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा 455 पुलिस कर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया। इसके साथ ही, पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 29 प्लेटिनम, 51 गोल्ड और 783 सिल्वर डीजी कमेंडेशन डिस्क प्रदान किए गए।
अपराधियों पर शिकंजा: मुख्यमंत्री ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत 77,811 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही, माफिया और अपराधी गिरोह के 68 मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर 31 माफिया तथा उनके 66 सहयोगियों को आजीवन कारावास की सजा दिलाई गई।
अवैध संपत्ति की जब्ती: सीएम ने कहा कि माफिया द्वारा अर्जित 4,057 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को जब्त किया गया है।
महिला बीट आरक्षित: प्रदेश के हर थाने में महिला बीट आरक्षित की गई है और महिला हेल्थ डेस्क की स्थापना की गई है।
महिला पुलिसकर्मियों की नियुक्ति: सभी जनपदों में 15,130 महिला पुलिसकर्मियों को नियुक्त करते हुए 10,378 महिला बीट आवंटित की गई हैं।
लाउडस्पीकर हटाने का अभियान: मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक अभियान के तहत धार्मिक स्थलों से 1,08,037 से अधिक लाउडस्पीकर हटाए गए हैं।
पुलिस स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणाएँ न केवल पुलिस कर्मियों के भत्तों और सुविधाओं में सुधार लाने का प्रयास हैं, बल्कि यह भी दर्शाती हैं कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। इससे पुलिस विभाग के कर्मचारियों में हौसला बढ़ेगा और वे अपने कर्तव्यों का पालन करने में और अधिक सक्षम होंगे।
Published on:
21 Oct 2024 12:13 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
