7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महिला ने चार साल की बेटी ने ट्रेन के आगे कूदकर दे दी जा, जांच में जुटी पुलिस 

सोरांव थाना क्षेत्र के सधनगंज रेलवे फाटक के पास गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक महिला अचानक अपनी चार वर्षीय मासूम बेटी को गोद में लेकर सामने से आ रही ट्रेन के सामने कूद गई।

less than 1 minute read
Google source verification
7 हजार किसानों की फसल तबाह

7 हजार किसानों की फसल तबाह

सोरांव थाना क्षेत्र के सधनगंज रेलवे फाटक के पास गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, एक महिला अचानक अपनी चार वर्षीय मासूम बेटी को गोद में लेकर सामने से आ रही ट्रेन के सामने कूद गई। इस घटना के बाद दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने के बाद इलाके में खलबली मच गई।

करीब साढ़े 12 बजे हुई थी घटना 

स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुई। उस समय सधनगंज रेलवे फाटक से लोग आवागमन कर रहे थे। अचानक उन्होंने देखा कि एक महिला अपनी बेटी को गोद में लेकर ट्रेन के सामने खड़ी हो गई। लोग उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वह किसी तरह ट्रेन के आगे कूद गई। पुलिस ने बताया कि महिला और उसकी बेटी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

फिलहाल वजहों का नहीं चला पता

हादसे की वजहों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोग हादसे को देखकर हैरान और दुखी हैं। उनका कहना है कि महिला अचानक ऐसा कदम कैसे उठा सकती थी, यह सोचकर ही दिल दहला जाता है। इस घटना ने इलाके में भारी सनसनी मचा दी है। लोगों में डर और सहम का माहौल है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच पूरी होने तक शांति बनाए रखें।