8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

  Railway Alert:  लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी समेत 26 ट्रेनें रद्द! जानिए पूरी वजह 

Railway Alert: गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर ऑटोमैटिक सिग्नलिंग और तीसरी लाइन का निर्माण कार्य, दर्जनों ट्रेनें होंगी प्रभावित

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Oct 12, 2024

Train Cancellations

Train Cancellations

Railway Alert: गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के डोमिनगढ़ से जगतबेला स्टेशन के बीच ऑटोमैटिक सिग्नलिंग कार्य और गोरखपुर कैंट-गोरखपुर तक तीसरी लाइन का निर्माण 14 अक्टूबर से शुरू हो गया है। इस कारण 27 अक्टूबर तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाएंगे। इस अवधि के दौरान लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी सहित 26 ट्रेनें निरस्त की जा रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने यह जानकारी दी।

काम का उद्देश्य और समयावधि

डोमिनगढ़-जगतबेला स्टेशन के बीच हो रहे इस ऑटोमैटिक सिग्नलिंग कार्य और तीसरी लाइन के निर्माण से गोरखपुर-गोंडा रेलखंड की क्षमता बढ़ेगी। इसके तहत 14 से 25 अक्टूबर तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्य और 26 एवं 27 अक्टूबर को नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। इस दौरान कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

प्रभावित ट्रेनें

गोरखपुर-गोंडा रेलखंड के इस विकास कार्य से प्रभावित ट्रेनों की सूची निम्नलिखित है:

लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी (12531/32): 15 से 23 अक्टूबर और 25 से 27 अक्टूबर तक।
लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (12530/29): 15 से 26 अक्टूबर तक।
छपरा-मथा एक्सप्रेस (22531/32): 16 से 25 अक्टूबर तक।
ग्वालियर-बरौनी मेल (11123): 16 से 26 अक्टूबर तक।
बरौनी-ग्वालियर मेल (11124): 17 से 27 अक्टूबर तक।
ग्वालियर-बरौनी स्पेशल ट्रेन (04137): 16, 20, 23 एवं 27 अक्टूबर को।
बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन (04138): 17, 21, 24 एवं 28 अक्टूबर को।
आनंद विहार-सहरसा स्पेशल ट्रेन (04032): 14 से 27 अक्टूबर तक।
सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (04031): 15 से 28 अक्टूबर तक।
आनंद विहार-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस (14010): 16, 19, 21, 23 एवं 26 अक्टूबर तक।
बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार एक्सप्रेस (14009): 18, 20, 22, 25 एवं 27 अक्टूबर को।

अन्य प्रभावित ट्रेनें

गोरखपुर-दिल्ली स्पेशल (04493/04494): 17 से 27 अक्टूबर तक अलग-अलग तारीखों में।
छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस (15114/15113): 13 से 27 अक्टूबर तक।
मुजफ्फरपुर-हरिद्वार स्पेशल (04313/04314): 18 से 27 अक्टूबर तक।
आगरा कैण्ट-फारबिसगंज स्पेशल (04195/04196): 18 से 27 अक्टूबर तक।
मऊ-आनंद विहार स्पेशल (05301/05302): 17 से 25 अक्टूबर तक।
गोरखपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस (15081/05082): 14 से 27 अक्टूबर तक।
ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस (15069/15070): 14 से 28 अक्टूबर तक।

वैकल्पिक व्यवस्था

कुछ ट्रेनें अपनी सामान्य गंतव्य तक नहीं जाएंगी और इन्हें अन्य स्टेशनों पर ही रोक दिया जाएगा:

हैदराबाद-गोरखपुर स्पेशल (02575): 18 और 25 अक्टूबर को गोमती नगर तक।
वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल (09111/09112): 14 और 21 अक्टूबर को गोमती नगर तक।
दौराई- बढ़नी स्पेशल (09657/09658): 19 और 26 अक्टूबर को गोमती नगर तक।

लखनऊ जंक्शन से कुछ ट्रेनें वाया आलम नगर होकर चलेंगी, जिससे यात्रियों को वैकल्पिक रूट से यात्रा करनी पड़ेगी।

यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, ताकि उन्हें असुविधा न हो। ट्रेन निरस्तीकरण से प्रभावित यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से यात्राओं के पुनर्निर्धारण और धनवापसी की प्रक्रिया पर ध्यान देने की अपील की जा रही है।