25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे रेलमंत्री, छह घंटे में आठ उपहार देंगे रेलमंत्री

केंद्रीय रेल मंत्री अस्वनी वैष्णव 25 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे। नए साल से पहले ही यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए कई उपहार देंगे। संगमनगरी में रेल मंत्री साढ़े छह घंटे संगमनगरी में रहेंगे और कई सुविधाओं के लिए लोकार्पण भी करेंगे। जिसमें प्रयाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का विस्तार के लिए रिमोट से उद्धघाटन करेंगे। इसके साथ ही फाफामऊ प्लेटफार्म का विस्तार हुए 25 डिब्बों का भी लोकार्पण करेंगे।

2 min read
Google source verification

image

Sumit Yadav

Dec 23, 2021

25 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे रेलमंत्री, छह घंटे में आठ उपहार देंगे रेलमंत्री

25 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे रेलमंत्री, छह घंटे में आठ उपहार देंगे रेलमंत्री

प्रयागराज: केंद्रीय रेल मंत्री अस्वनी वैष्णव 25 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे। नए साल से पहले ही यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए कई उपहार देंगे। संगमनगरी में रेल मंत्री साढ़े छह घंटे संगमनगरी में रहेंगे और कई सुविधाओं के लिए लोकार्पण भी करेंगे। जिसमें प्रयाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक का विस्तार के लिए रिमोट से उद्धघाटन करेंगे। इसके साथ ही फाफामऊ प्लेटफार्म का विस्तार हुए 25 डिब्बों का भी लोकार्पण करेंगे।

यह भी पढ़ें : हजारों करोड़ का काम यूपी की महिलाएं कर रही हैं, 25 लाख घरों की रजिस्ट्री लड़कियों के नाम

ओवर ब्रिज का करेंगे लोकार्पण

रेल मंत्री इसके फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। प्रयागराज ज़ोन में बने रेलवे स्टेशन में बने फुटओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा रेलवे ऑक्सीजन अस्पताल के प्लांट का भी लोकार्पण करेंगे।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में होंगे शामिल

केंद्रीय रेल मंत्री 25 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे इस दौरान वह रेलवे के कार्यक्रम शामिल होने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। जंक्शन डिस्प्ले सिस्टम का भी शुरुआत करेंगे।

रेल मंत्री इसके अलावा प्रयागराज रेलवे जंक्शन सिविल लाइन की ओर प्लेट फार्म 10 की ओर यात्री एक्ससिलेटर व जंक्शन पर प्लेटफार्म 2/3 पर यात्री लिस्ट का भी उद्धघाटन करेंगे। रेल मंत्री कुल छह घंटे तक प्रयागराज में रहेंगे और आठ योजनाओं का उद्धघाटन करेंगे।

रेलमंत्री का यह पहला दौरा

संगमनगरी प्रयागराज में पहली बार रेल मंत्री आने वाले हैं। 25 दिसंबर आएंगे और उत्तर मध्य रेलवे के तहत कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। रेल मंत्री का यह दौरा कुलमिलाकर यात्रियों को लाभ देने के लिए होगा। विभाग की पूरी तैयारी हो गई है।

यह भी पढ़ें : माघ मेले में 300 सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी, 13 थानों का होगा निर्माण, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल रहेंगे तैनात

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

केंद्रीय रेल मंत्री को लेकर जिला पुलिस प्रशासन और रेलवे पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। 25 दिसम्बर को सुबह 12 बजे केंद्रीय मंत्री का आगमन होगा। प्रयागराज एयरपोर्ट से सीधे वह प्रयागराज जंक्शन पहुंचेंगे। वहां कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कार्यक्रम शिरकत करेंगे