
rain alert: शनिवार की शाम प्रयागराज जिले में अचानक मौसम ने करवट बदला और बादलों की गडग़ड़ाहट के बीच झमाझम बारिश शुरू हो गई। शाम करीब साढ़े तीन बजे से शुरू हुई बरसात ने लोगों को कई दिनों बाद एक बेहतर मौसम का एहसास कराया। बारिश शुरू होते ही लोग एसी कूलर से बाहर निकल कर आ गए।
बारिश के साथ चलने वाली तेज हवा पूरी तरह से ठंडी थी। अप्रैल के बाद शायद यह पहला ऐसा दिन था कि जब लोग बाहर टहलना या बैठना चाहते थे। पिछले दिनों प्रयागराज कई दिनों तक देश प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म रहा। जिले में गर्मी से हाहाकर मचा हुआ था। हालाकि शुक्रवार रात से ही मौसम के इस तांडव पर विराम लग गया और शुक्रवार की रात के बाद शनिवार को भी अच्छी बरसात हुई।
Published on:
22 Jun 2024 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
