11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raja Bhaiya: कौशांबी में बीजेपी के खिलाफ लोगों में नाराजगी, मतदान के बाद पहली बार खुलकर बोले राजा भइया

Raja Bhaiya: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत यूपी की 14 सीटों में सोमवार को मतदान हो रहा है। इसी बीच कुंडा विधायक औश्र जनसत्ता दल के अध्यक्ष राजा भइया ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Raja Bhaiya: कौशांबी में बीजेपी के खिलाफ लोगों में नाराजगी, मतदान के बाद पहली बार खुलकर बोले राजा भइया

Raja Bhaiya: उत्तर प्रदेश में 20 मई सोमवार को 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इसी बीच राजा भइया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह ने कुंडा विधानसभा के बेंती में मतदान किया। इसके बाद उन्होंने पहली बार भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ खुलकर बात की। राजा भइया ने कहा कि "कौशांबी में बीजेपी के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार विनोद सोनकर के खिलाफ लोगों में नाराजगी है। सिटिंग MP के लिए एंटी इनकबेंसी है।"

दरअसल, कुंडा विधानसभा सीट कौशांबी लोकसभा क्षेत्र में आती है। कुंडा विधानसभा से ही राजा भइया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह विधायक भी हैं। सोमवार को उन्होंने कुंडा विधानसभा के बेंती क्षेत्र में बने बू‌थ पर मतदान किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया को दिए बयान में कौशांबी से भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के खिलाफ खुलकर बातचीत की।

किसी भी पार्टी के साथ नहीं हैं Raja Bhaiya

राजा भइया ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में वह किसी भी पार्टी के साथ नहीं हैं। उन्होंने अपने समर्थकों को उनकी इच्छा के अनुसार वोट और समर्थन करने की छूट दी है। राजा भइया का कहना है कि उनके समर्थक बीजेपी और समाजवादी पार्टी में बंट चुके हैं। इसके साथ सोमवार को यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1:00 बजे तक 39.55% मतदान दर्ज किया गया है।

यूपी में दोपहर 1 बजे तक का ये रहा मतदान प्रतिशत

अमेठी में 38.21 प्रतिशत
बांदा में 40.20%
बाराबंकी में 44.77%
फैजाबाद में 40.77%
फतेहपुर में 39.85%
गोंडा में 36.67%
हमीरपुर में 40.71%
जालौन में 39.50%
झांसी में 43.61%
कैसरगंज में 38.50%
कौशांबी में 36.25%
लखनऊ में 33.50%
मोहनलालगंज में 41.43%
रायबरेली में 39.69%
कुल मतदान प्रतिशत 39.55%