
टॉपर हिमांशु बरसवाल और अक्षिता पांचाल
Result : सहारनपुर के हिमांशु बरसवाल ने इंटरमीडिएट और अक्षिता देवी ने हाईस्कूल में जिले में पहला स्थान हांसिल किया है। सहारनपुर जिले में हाईस्कूल के 16 और इंटरमीडिएट के 12 छात्रों ने टॉप-10 की सूची अपना स्थान बनाया है। वेस्ट में सहारनपुर का इंटरमीडिएट में बेहतर प्रदर्शन रहा। यही कारण है कि सहारनपुर को 20वीं रैंक मिली है। हाइस्कूल की रैंक में सहारनपुर 46वें स्थान पर रहा है।
सहारनपुर में इस बार हाइस्कूल की परीक्षा में 34,213 स्टूडेंट शामिल हुए थे। इनमें से 30,686 विद्यार्थियों के हाथ निराशा लगी। इसी तरह हाइस्कूल का परिणाम 89.69 प्रतिशत रहा। इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 33,018 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया इनमें से 28005 स्टूडेंट ही परीक्षा पास कर पाए। इसी तह से जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम 84.82 प्रतिशत रहा।
अंबाला रोड स्थित गुरु नानक इंटर कॉलेज के टॉपर छात्र हिमांशु बरसवाल ने कहा है कि पढ़ाई को कभी भार नहीं समझना चाहिए। टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं कि हम सिर्फ पढ़ाई पर ही फोकस करें या फिर रटने लगे। विषय को समझकर उसकी तस्वीर अपने दिमाग में बनाए और फिर लिखे। बार-बार अभ्यास करने से ही विषय में निपुणता मिलती है।
उधर जिला टॉपर अक्षिता पांचाल का कहना है कि पढ़ाई को दोस्त बनाओं। पढ़ने के बाद चर्चा करों और अपने आस-पास का दायरा अच्छा रखो। अगर कोई बात तथ्य या विषय समझ नहीं आ रहा है तो चुप मत बैठों उस पर सवाल उठाओं पूछों। जिज्ञासु बनो जब आप जिज्ञासु नहीं बनोगे तब तक विषय को पूर्ण रूप से समझ नहीं पाओगे।
यह भी पढ़ें:
Published on:
25 Apr 2025 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
