30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रुद्रप्रयाग हादसा: बद्रीनाथ जा रहे श्रद्धालुओं से भरा टेम्पों ट्रैवलर 250 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिरी, अब तक 10 लोगों की मौत

बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर शनिवार टेम्पों ट्रैवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरा। हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग घायल हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jun 15, 2024

Rudraprayag accident Bus full of devotees fell 250 meters into Laknanda river 10 people death

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक दर्दनाक हादसा हो गया। शनिवार सुबह बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरा एक टेम्पो ट्रैवलर अलकनंदा में जा गिरा। इस भीषण हादसे में अब तक 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 16 गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें 7 लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, जबकि 9 लोग रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है।

हादसे की सूचना पर एनडीआरएफ के साथ सिविल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। इसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इस गाड़ी में 26 लोग सवार थे, 16 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि एक लड़का नदी में कूद गया था, उसका अभी तक पता नहीं चल सका है।

250 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिरा टेम्पो ट्रैवलर

मिली जानकारी के अनुसार टेम्पो ट्रैवलर दिल्ली से आ रहा था, यात्री बद्रीनाथ जा रहे थे। शनिवार सुबह करीब 11 बजे रैतोली गांव के पास टेम्पों सड़क से फिसलकर करीब 250 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ की टीम और सिविल पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में लग गई।

सीएम धामी ने जताया दुख

हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया और अधिकारियों को घायलों के लिए जरूरी इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 'X' पर लिखा, "रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं।"

सीएम धामी ने लिखा, "रुद्रपयाग सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।"

यह भी पढ़ें:यूपी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा, सपा की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं चंद्रशेखर, सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी आजाद समाज पार्टी