
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक दर्दनाक हादसा हो गया। शनिवार सुबह बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरा एक टेम्पो ट्रैवलर अलकनंदा में जा गिरा। इस भीषण हादसे में अब तक 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 16 गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें 7 लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है, जबकि 9 लोग रुद्रप्रयाग जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है।
हादसे की सूचना पर एनडीआरएफ के साथ सिविल पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। इसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इस गाड़ी में 26 लोग सवार थे, 16 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि एक लड़का नदी में कूद गया था, उसका अभी तक पता नहीं चल सका है।
मिली जानकारी के अनुसार टेम्पो ट्रैवलर दिल्ली से आ रहा था, यात्री बद्रीनाथ जा रहे थे। शनिवार सुबह करीब 11 बजे रैतोली गांव के पास टेम्पों सड़क से फिसलकर करीब 250 मीटर नीचे अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ की टीम और सिविल पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में लग गई।
हादसे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया और अधिकारियों को घायलों के लिए जरूरी इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 'X' पर लिखा, "रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं।"
सीएम धामी ने लिखा, "रुद्रपयाग सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।"
Updated on:
15 Jun 2024 06:14 pm
Published on:
15 Jun 2024 06:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
