12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saharanpur : मरीज की हालत गंभीर बताने पर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों जमकर मारपीट

Saharanpur : एमरजेंसी वार्ड के सीसीटीवी रिकार्डिंग से पता चलेगा कि ऐसे हालात क्यों बने जो हो गई मारपीट

2 min read
Google source verification
Saharanpur

मारपीट की बनाई गई वीडियो सो क्रॉप की गई तस्वीर

Saharanpur: सहारनपुर के सरसावा स्थित मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में रविवार को एक घायल के तीमारदारों ने डॉक्टरों के साथ जमकर मारपीट कर दी। तीमारदारों ने महिला डाक्टरों स्टाफ नर्सों को भी नहीं छोड़ा और इनके साथ मारपीट की। इस हमले में तीन डॉक्टर घायल हो गए। घायल डॉक्टरों को उन्ही के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनके अलावा बीच-बचाव में आए अन्य स्टाफ को भी साधारण चोटें आई हैं।

दुर्घटना में घायल 16 वर्षीय युवक को लेकर पहुंचे थे परिजन

घटना रविवार की है। सरसावा थाना क्षेत्र के गांव भटपुरा के लोग एक सड़क हाद्से में घायल 16 वर्षीय नावेद को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। यहां एमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर अरविंद पाठक, डॉक्टर मयंक पुरुथी और डॉक्टर हर्षित तैनात थे। इन्होंने घायल को अटैंड किया। स्टाफ का कहना है कि घायल नावेद की हालत बेहद गंभीर थी। कान और नाक से खून बह रहा था उसे इमरजेंसी में ही खून की उल्टी भी हुई। इस पर उन्होंने तिमारदारों ने को बताया कि हालत काफी गंभीर है फिर भी हम कोशिश कर रहे हैं।

चिकित्सकों ने हालत गंभीर तो भड़क गए परिजन

आरोप है कि यह सुनते ही तीमारदार भड़क गए और कहने लगे कि अभी तो उनका मरीज ठीक था। इतनी देर में ही आपने क्या कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार उन्होंने समझाया कि मरीज के सिर में गहरी चोट लगी हुई है। आरोपों के अनुसार समझाने पर भी तीमारदार नहीं माने और मारपीट शुरू कर दी। एमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर कुश चौहान का आरोप है कि इसके बाद 20 से 25 तीमारदारों ने डॉक्टरों पर हमला बोल दिया।

अब सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खोलेगी राज

हमले के दौरान डॉक्टरों ने मोबाइल फोन से वीडियो बना ली। बाद में इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर कर दिया या। सारा घटनाक्रम इमरजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी दर्ज हो गया लेकिन अभी तक किसी को भी एमरजेंसी के सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग नहीं दिखाई गई है। डॉक्टर कुश चौहान ने भटपुरा निवासी नावेद के तीमारदारों के तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि वार्ड की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जा रही है। पूरी वीडियो देखने के बाद ही पता चलेगा कि मारपीट से पहले क्या हुआ था।

यह भी पढ़ें : सहारनपुर के देवबंद में पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगी