
School Holiday: सावन का पवित्र महीना चल रहा है। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में सोमवार को भारी संख्या में भीड़ उमड़ती है। ऐसे में जिला प्रशासन को भीड़ संभालना काफी मुश्किल हो जाता है। इसी को देखते हुए सोमवार को स्कूल बंद करने को आदेश दिया जा चुका है।
सावन सोमवार पर स्कूलों में छुट्टी घोषित हो चुकी है। वाराणसी जिला प्रशासन ने सावन महीने के हर सोमवार को सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था। हालांकि, इसकी जगह रविवार को स्कूल खोलने को कहा गया है।
बता दें कि बाबा विश्वनाथ धाम मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ के चलते ये फैसला लिया गया है। बीते साल भी वाराणसी प्रशासन ने सोमवार को स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया था। वाराणसी में भीड़ को नियंत्रण में रखने के लिए गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन बनाया गया है। यह रविवार रात 10 बजे से अगले दिन सोमवार रात 12 बजे तक के लिए लागू होगा।
अगस्त महीना में बच्चों के लिए बल्ले- बल्ले है। इस महीने कई दिन सार्वजनिक अवकाश हैं। एक तरफ जहां चार सोमवार का अवकाश होगा, तो वहीं 15, 19 और 26 अगस्त को भी स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी।
Updated on:
13 Aug 2024 05:33 pm
Published on:
11 Aug 2024 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
