1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather: यूपी के इन इलाकों में होगी मूसलाधार बारिश, रहें सावधान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP Weather Update: रविवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में दिनभर रिमझिम से झमाझम बारिश होती रही। बादलों की आवाजाही और बीच-बीच में रिमझिम फुहारों से मौसम भी सुहाना हो गया। तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
There will be torrential rain in many areas of UP

UP Weather: यूपी के इन इलाकों में होगी मूसलाधार बारिश, रहें सावधान, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

UP weather update Today: उत्तर प्रदेश में मानसून सितंबर के महीने में मेहरबान है। लखनऊ समेत बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, सीतापुर, अयोध्या समेत बुंदेलखंड, मुरादाबाद, अमरोहा और कुछ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में भी बारिश दर्ज की जा रही है। वहीं मौसम विभाग ने रविवार के बाद सप्ताह भर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बादलों की आवाजाही के साथ बूंदाबांदी के ही आसार जताए हैं।

मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक दानिश के अनुसार, वर्तमान में मानसून का ट्रफ यानी हवा का कम दबाव का क्षेत्र मध्य प्रदेश के आस पास है। इसके चलते बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर गरज और चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। लखनऊ और आसपास के जिलों में बदली के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। 18 सितंबर के बाद प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ हो जाएगा। तापमान में दो डिग्री तक की बढ़त दर्ज की जा सकती है।

वज्रपात के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अंबेडकर नगर, अमरोहा, मुरादाबाद, अयोध्या, बदायूं, बागपत, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, गाजियाबाद, हापुड़, हरदोई, लखीमपुर खीरी, मेरठ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली और सीतापुर के आसपास तेज गरज के साथ वज्रपात के लिए चेतावनी जारी की है। इस दौरान बिजली गिरने की आशंका है। ऐसे में बिजली, यातायात, पशुधन और संपत्ति को नुकसान हो सकता है।