8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Train : बड़ा हाद्सा टला, देवबंद के पास पटरी से उतर जाती जन शताब्दी एक्सप्रेस

Train : देवबंद में नागल स्टेशन के पास अचानक शताब्दी एक्सप्रेस का पहिया जाम हो गया। इससे तेज आवाज हुई और पटरी तक क्षतिग्रस्त हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Train

एमरजेंसी ब्रेक के बाद का दृश्य

Train : सहारनपुर में शुक्रवार को बड़ा हाद्सा टल गया। देहरादून से दिल्ली जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस देवबंद के पास पटरी से उतर जाती। यहां अचानक ट्रेन के इंजिन का पहिया जाम हो गया। तेज रफ्तार से दौड़ रही ट्रेन का पहिया जाम हुआ तो उसने करीब 50 मीटर तक रेलवे ट्रैक से पेंडल क्लिप तक उखाड़ दिए। गनीमत रही कि ट्रेन पटरी से नहीं उतरी और बड़ा हादसा टल गया।

पायलट की सूझ-बूझ से टल गया हाद्सा

रोजाना की तरह जनशताब्दी एक्सप्रेस देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हुई। टपरी जंक्शन से करीब आठ बजे इस ट्रेन के लिए दिल्ली के लिए रवानगी ली लेकिन अभी नागल के पास अचानक इंजिन का पहिया ( चकका ) जाम हो गया। इससे ऐसा झटका लगा जैसे एमरजेंसी ब्रेक लगा दिए गए हों। तेज आवाज के साथ जनशताब्दी बीच रास्ते में ही रुक गई। इससे यात्री भी घबरा गए। दुर्घटना की सूचना तुरंत पास के रेलवे स्टेशन को दी गई। इस पर तकनीकी दल ने पहिए को ठीक किया। इस तरह करीब आधे घंटे बाद यह ट्रेन आगे के लिए रवाना हो सकी।

दुर्घटना के कारणों की की जा रही जांच

अचानक दौड़ते हुए शताब्दी एक्सप्रेस के इंजिन का चकका जाम कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है। ट्रेन के चलने से पहले पूरी ट्रेन की चेकिंग की गई थी। इस दौरान सभी पहिए ठीक बताए गए थे। सवाल यह है कि फिर अचानक यह पहिया जाम कैसे हो गया। फिल्मी अंदाज में जाम हुए पहिए ने काफी दूर तक पटरी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी रिपोर्ट दिल्ली रेलखंड की टीम जांच के बाद सीनियर को भेजेगी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली से अपहरण कर होटल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, शामली में पड़ा मिला शव