17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Crime : पुलिस ने टप्पेबाज गिरोह को धर दबोचा, जानिए कैसे करते थे वारदात

UP crime : पुलिस अब पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अब इनके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी चल रही है।

2 min read
Google source verification
Muzaffarnagar Police

जानकारी देती पुलिस क्षेत्राधिकारी

UP Crime : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सक्रिय टप्पे-बाजों के एक गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह एक के बाद एक क्षेत्र में टप्पे-बाजी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। माना जा रहा है कि अब इस कार्रवाई के बाद टप्पेबाजी की घटनाओं में कमी आएगी।

पुलिस को मिली खबर आज फिर होने जा रही टप्पेबाजी की घटना

पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपाली राय के अनुसार गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि बुधवार को जिस गिरोह ने क्षेत्र में टप्पे बाजी की घटना को अंजाम दिया था वही गिरोह एक बार फिर से दूसरी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। इस पर पुलिस टीम को सक्रिय कर दिया गया। पुलिस टीम ने नाकाबंदी करते हुए चेकिंग शुरू की तो एक कार में कुछ संदिग्ध लोग आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया तो इन्होंने कार दौड़ा ली। इसके बाद पुलिस ने घेराव करके इन्हें पकड़ लिया।

मुजफ्फरनगर में सीरियल घटनाएं कर रहा था गिरोह

रुपाली राव ने बताया कि पकड़े गए आरोपी में टप्पे बाजी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इन पर लूट के मुकदमें भी दर्ज हैं। गिरफ्तार करने के बाद इनसे पूछताछ की जा रही है। इनके गिरोह में शामिल अन्य लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है। इन्होंने अब तक किन-किन घटनाओं को अंजाम दिया है इस बारे में भी जानकारी की जा रही है। यह लोग गाड़ी के पीछे कोई लोहे की वजनदार चीज फेंककर लोगों को कंफ्यूज करते हैं। कुछ अन्य मामलों में इन्होंने गाड़ी के टायरों पर मोबिल ऑयल डालकर भी लोगों को कंफ्यूज किया है। इस तरह ये लोग गाडियों में रखे कीमती सामान पर हाथ साफ कर लेते हैं।

यह भी पढ़ें: रेस्टोरेंट में प्रेमिका पर किए चाकुओं से दनादन वार फिर पेट्रोल डालकर लगा दी आग