
UP Electricity Tariff
UP Electricity Tariff: विद्युत नियामक आयोग को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार, वर्तमान में 2 किलोवाट के कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को ₹150 का चार्ज देना होता है, जबकि 3 किलोवाट के लिए यह ₹398 है। लेकिन नए प्रस्ताव के अनुसार इन चार्जों में बढ़ोतरी के बाद 2 किलोवाट का कनेक्शन ₹1500 और 3 किलोवाट का कनेक्शन ₹3500 तक पहुंच जाएगा।
इलेक्ट्रिसिटी राइट ऑफ कंस्यूमर रूल 2020 के अंतर्गत, 150 किलोवाट तक के विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन चार्ज को फिक्स किया गया था। अब UPPCL ने प्रस्तावित कास्ट डाटा बुक के तहत विद्युतीकृत क्षेत्र की परिधि 40 मीटर से बढ़ाकर 100 मीटर कर दी है। इससे कनेक्शन की दरों में बेतहाशा वृद्धि होगी, जिससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
इस प्रस्ताव के बारे में जानकारी मिलते ही राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने तुरंत विद्युत नियामक आयोग का रुख किया है। परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार से मुलाकात कर इस प्रस्ताव का विरोध किया है। उन्होंने बताया कि इस निर्णय से उपभोक्ताओं को भारी नुकसान होगा और इसे जनहित में तुरंत वापस लेना चाहिए।
वर्तमान में घरेलू कनेक्शन चार्ज जीएसटी सहित निम्नलिखित हैं
1 किलोवाट घरेलू ग्रामीण: ₹1217
2 किलोवाट घरेलू ग्रामीण: ₹1365
1 किलोवाट घरेलू शहरी: ₹1858
2 किलोवाट घरेलू शहरी: ₹2217
5 किलोवाट घरेलू शहरी: ₹7967
1 किलोवाट घरेलू ग्रामीण: ₹2957
2 किलोवाट घरेलू ग्रामीण: ₹3117
1 किलोवाट घरेलू शहरी: ₹3158
2 किलोवाट घरेलू शहरी: ₹3517
5 किलोवाट घरेलू शहरी: ₹17365
यदि विद्युत नियामक आयोग इस प्रस्ताव को मंजूरी देता है, तो यह निर्णय न केवल नए उपभोक्ताओं पर बल्कि पहले से मौजूद उपभोक्ताओं पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। यह दरें न केवल घरेलू उपयोगकर्ताओं के लिए, बल्कि छोटे व्यापारियों के लिए भी चुनौती बन सकती हैं।
UPPCL का प्रस्तावित चार्ज बढ़ाना विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन सकता है। उपभोक्ता परिषद ने इस पर विरोध दर्ज कराया है, लेकिन यदि यह प्रस्ताव पास होता है तो इसके गंभीर आर्थिक परिणाम हो सकते हैं।
Published on:
20 Sept 2024 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
