
UP Police Constable Bharti
UP Police Constable Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। इस परीक्षा के दौरान, अभ्यर्थियों ने कुल 70 आपत्तियां उठाईं जिनमें से कई आपत्तियां सही पाई गईं। त्रुटियों के कारण 25 सवालों को पूरी तरह से निरस्त किया गया है। इसके अलावा, 29 प्रश्नों में एक से अधिक सही विकल्प पाए गए हैं, जिससे सभी सही जवाब देने वाले अभ्यर्थियों को अंक दिए जाएंगे। 16 प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में भी बदलाव किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार यह उत्तर कुंजी अंतिम है और इसके बाद किसी भी प्रकार की आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही परीक्षा के परिणाम 15 नवंबर के बाद किसी भी समय जारी किए जाएंगे। इसके बाद, अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए जनवरी तक बुलाया जाएगा।
सभी अभ्यर्थी 9 नवंबर तक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी अंतिम उत्तर कुंजी देख सकते हैं। यह भी बताया गया है कि कट ऑफ अंकों की सूची भी जल्द ही प्रकाशित की जाएगी। यह अंतिम उत्तर कुंजी परीक्षा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे संबंधित सभी पहलुओं पर अब कोई आपत्ति दर्ज नहीं की जाएगी।
अंतिम उत्तर कुंजी जारी – 70 आपत्तियां दर्ज हुईं, 25 सवाल निरस्त।
रिजल्ट की तैयारी – 15 नवंबर के बाद कभी भी परिणाम घोषित।
कई सही विकल्प – 29 प्रश्नों में एक से अधिक सही विकल्प मिले।
विकल्पों का परिवर्तन – 16 प्रश्नों के विकल्प बदले गए।
आखिरी मौका – 9 नवंबर तक उत्तर कुंजी वेबसाइट पर देखें।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और PST – जनवरी तक प्रक्रिया होगी।
Published on:
03 Nov 2024 08:08 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
