
UP Rain Update
UP Rain Update: उत्तर प्रदेश में मानसून के अंतिम दौर में फिर से बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने आज 14 सितंबर को राज्य के 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी बारिश की संभावना है। बीते कुछ दिनों से लखनऊ समेत कई जिलों में तेज बारिश दर्ज की गई, जिससे कुछ क्षेत्रों में जलभराव हो गया है, जबकि कुछ इलाकों को उमस से राहत मिली है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अब प्रदेश में मानसून की गति धीमी पड़ने लगी है।\
मौसम विभाग के अनुसार, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, ज्योतिबाफुले नगर, बरेली और पीलीभीत में भारी बारिश की संभावना है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी के कुछ अन्य जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें लखीमपुर , सहारनपुर, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और अलीगढ़ जैसे जिले शामिल हैं।
जहां पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी है, वहीं पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने की संभावना है। आने वाले 3-4 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम स्थिर रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह मानसून का अंतिम चरण है और सितंबर के अंत तक बारिश का सिलसिला थम जाएगा।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश दर्ज की गई। लखीमपुर खीरी में 23.4 मिमी, मुजफ्फरनगर में 22.8 मिमी और मुरादाबाद में 15.2 मिमी बारिश हुई। वहीं, अलीगढ़, आगरा और शाहजहांपुर जैसे इलाकों में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
संबंधित विषय:
Published on:
15 Sept 2024 08:02 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
