
UP Public Holidays
UP Public Holidays: सितंबर माह में छुट्टियों की लहर जारी रहने वाली है, और इस बार तीन दिन की लगातार छुट्टियां मिलने वाली हैं। अगस्त के त्योहारों की तरह सितंबर में भी सार्वजनिक अवकाश का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि इस महीने में उतने त्यौहार नहीं होंगे, लेकिन 15, 16 और 17 सितंबर को लगातार छुट्टियों का लाभ सभी सरकारी और निजी संस्थानों के कर्मचारियों, छात्रों, और बैंक ग्राहकों को मिलेगा।
15 सितंबर: रविवार
सप्ताह का अंत होने के कारण यह दिन भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा। रविवार को छुट्टी की वजह से कर्मचारियों और छात्रों को अतिरिक्त आराम का मौका मिलेगा।
16 सितंबर, सोमवार को ईद-ए-मिलाद बारावफात मनाया जाएगा, जो कि इस्लाम धर्म का महत्वपूर्ण त्यौहार है। इस दिन पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन मनाया जाता है। इस अवसर पर सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, बैंक और दफ्तर बंद रहेंगे।
17 सितंबर, मंगलवार को उत्तर प्रदेश में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन होगा। इस दिन मशीनों, औजारों और हथियारों की पूजा की जाती है। इस खास दिन पर सभी कारखाने, फैक्ट्री, संस्थान, और कार्यालय बंद रहेंगे।
इन तीन दिनों की छुट्टियों का लाभ उठाकर आप परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का या आराम करने का प्लान बना सकते हैं।
Published on:
13 Sept 2024 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
