
Heavy Rainfall
UP Rain Alert: Uttar Pradesh में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है और इसके चलते कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। भारतीय मौसम विभाग ( IMD) ने अगले 48 घंटों के लिए राज्य के 35 जिलों में ऑरेंज अलर्ट(Orange Alert) जारी किया है, जिसमें लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, कानपुर देहात, बहराइच, कुशीनगर, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, और गोंडा शामिल हैं। इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
लखनऊ मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बारिश के दौरान बिजली गिरने, सड़कें अवरुद्ध होने और जलभराव जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इस दौरान लोगों को अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, पहाड़ी और निचले इलाकों में भूस्खलन का भी खतरा है। विभाग ने विशेष रूप से किसानों को सचेत रहने और खेतों में काम करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है।
सभी जिलों के प्रशासन को भी निर्देशित किया गया है कि वे आपातकालीन सेवाओं को तैयार रखें और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई करें। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने के लिए भी कहा गया है, जहां जलभराव और बाढ़ की स्थिति गंभीर हो सकती है।
बांदा, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बाराबंकी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, औरैया व आसपास। बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, अमरोहा, पीलीभीत, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया।
Published on:
12 Sept 2024 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
