
Lucknow Cow Rescue
Lucknow Cow Rescue: बुधवार शाम को आलमबाग थाना क्षेत्र के आनंद नगर के मनव्वर बाग रेलवे कॉलोनी में एक विचित्र घटना ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। रेलवे की पानी के ओवरहेड टैंक पर एक गाय लगभग 70 फीट ऊंचाई पर चढ़ गई। गाय को इस तरह ऊंचाई पर देखकर स्थानीय लोगों के बीच हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।
हाइड्रोलिक क्रेन की विफलता के बाद भारी पोकलेन मशीन से जारी है प्रयास
रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ, लेकिन तेज बारिश के कारण और टंकी की अत्यधिक ऊंचाई के चलते गाय को नीचे उतारना एक बड़ी चुनौती बन गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने गाय को सुरक्षित रखने के लिए टंकी की दोनों तरफ लोहे की सीढ़ियों से बांध दिया और हजरतगंज से हाइड्रोलिक क्रेन बुलवाई। लेकिन, हाइड्रोलिक क्रेन ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाई और कीचड़ में फंस गई। इसके बाद भारी पोकलेन मशीन को बुलाकर कीचड़ से क्रेन को निकालने का प्रयास किया गया, जो देर रात तक जारी रहा।
फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन बारिश में हुआ मुश्किल
रेस्क्यू कार्य में आलमबाग पुलिस, फायर ब्रिगेड, नगर निगम जोन 5 और रेलवे की टीमें पूरी रात जुटी रहीं, लेकिन खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू टीम को कोई सफलता नहीं मिल पाई। गाय की जान बचाने के लिए स्थानीय लोग भी चिंतित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही उसे सुरक्षित उतार लिया जाएगा।
Published on:
12 Sept 2024 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
