4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राम प्रधान को शौचालय देने से इंकार करना पड़ा जानलेवा, मारपीट के दौरान नीचे गिरे, हुई मौत

Village head Refusal to provide toilet proved costly इटावा में शौचालय के लिए अपात्र बताने की कीमत ग्राम प्रधान को जान देकर चुकानी पड़ी। एसीपी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

2 min read
Google source verification

Village head Refusal to provide toilet proved costly इटावा में शौचालय देने से इंकार करने पर युवक ने ग्राम प्रधान के साथ मारपीट की। इस दौरान हुई धक्का मुक्की में ग्राम प्रधान गिर पड़े। जिससे ग्राम प्रधान को गंभीर चोटे आई। सर से खून निकलने लगा। घर वाले ग्राम प्रधान को लेकर अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ग्राम प्रधान की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी ग्रामीण ने बताया कि मृतक परिजन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना बसरेहर थाना क्षेत्र की है।

शौचालय देने से इंकार करना पड़ा महंगा

उत्तर प्रदेश की इटावा की दुगावली पुठिया गांव के शंभू दयाल बाल्मिक (85) ग्राम प्रधान है। मुकेश यादव शौचालय मांगने के लिए आया था। परिजनों ने बताया कि ग्राम प्रधान शंभू दयाल ने बताया कि वह शौचालय के लिए पात्र नहीं है। उसके पास तीन मंजिला मकान पहले से ही है और जिसमें 3 शौचालय भी बने हैं।

अपात्र बताने पर हुआ नाराज

ग्राम प्रधान शंभू दयाल के शौचालय देने से इनकार करने पर मुकेश यादव नाराज हो गया और उसने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसने ग्राम प्रधान को धक्का दे दिया। जिससे वह नीचे गिर पड़े और उनके सर से खून बहने लगा। घरवाले ग्राम प्रधान को लेकर अस्पताल गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

क्या कहते हैं एएसपी?

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि मुकेश यादव से मारपीट और धक्का देने पर 85 वर्षीय शंभू दयाल बाल्मीकि मौत हो गई है। आरोपी मुकेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। ‌