2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kanpur Dehat:एसपी व वृद्ध का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,वृद्ध महिला बोली “चाय पियाई चले लल्ला

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति व एक वृद्ध महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे वृद्ध महिला एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति से कहती हुई नजर आ रही हैं कि चलो "चाय पियाई चले लल्ला"...!

2 min read
Google source verification
Kanpur Dehat:एसपी व वृद्ध का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,वृद्ध महिला बोली

Kanpur Dehat:एसपी व वृद्ध का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,वृद्ध महिला बोली "चाय पियाई चले लल्ला

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात में एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति व एक वृद्ध महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वृद्ध महिला एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति से कहती हुई नजर आ रही हैं कि चलो "चाय पियाई चले लल्ला"...! वही वृद्ध महिला की यह बात सुना मुस्कुराते हुए एसपी भी कहते हुए नजर आ रहे हैं। जल्द ही आपके घर पर चाय पीने आएंगे और इस बाद एसपी खुद अपनी गाड़ी में वृद्ध महिला को बैठा कर घर भेजते हुए नजर आ रहे हैं।

हम तो सिर्फ तुम का आशीर्वाद देने आए थे

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीए मूर्ति के जनसुनवाई दौरान का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रही वृद्ध महिला सिकंदरा की रहने वाली रामकली (76) दिखाई पड़ रही हैं। भीषण गर्मी में जनसुनवाई के दौरान एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के कामों से प्रभावित होकर मिलने के लिए पहुंची थी। जैसे ही वृद्ध रामकली एसपी बीबीजीटीए मूर्ति के सामने पहुंची तो तत्काल एसपी ने उन्हें कुर्सी पर बैठा और वृद्ध को पानी पिलाया। फिर जैसे ही एसपी ने पूछा क्या समस्या है अम्मा । तो वृद्ध महिला ने एसपी का जवाब देते हुए कहा कि लल्ला कोई समस्या नहीं है। हम तो सिर्फ तुम का आशीर्वाद देने आए थे। तुम काम बहुत अच्छा कर रहे हो। वृद्ध महिला की यह बात सुन एसपी उनके पास पहुंचे और उनसे आशीर्वाद लिया और फिर एसपी वृद्ध महिला को अपने साथ बाहर लेकर आए। इस दौरान वृद्ध महिला एसपी बोली "चाय पियाई चले लल्ला...! यह सुनकर एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति बोले जल्द ही आपके घर पर चाय पीने आएंगे और इस बाद एसपी ने अपनी गाड़ी में वृद्ध महिला को बैठा कर उनको घर भेज दिया।

क्या बोले एसपी

एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान भीषण गर्मी में एक बुजुर्ग माताजी जिनका नाम श्रीमती रामकली पत्नी सुखदेव मिश्रा निवासी काशीराम कॉलोनी ग्राम बिरहन थाना सिकंदरा उम्र करीब 76वर्ष है। वह पुलिस द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों व गुणात्मक सुधार से प्रभावित होकर मिलने आई थी।