
Basic Education Department
Primary School: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में चश्मे वितरित करने का विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत, 1 जुलाई से 31 अगस्त तक प्रदेश भर में कमजोर नजर वाले बच्चों की जांच कर उन्हें चश्मे दिए जाएंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य है कि स्कूली बच्चों की नजर को समय रहते शुद्धिकरण किया जाए ताकि उनकी पढ़ाई में कोई बाधा न आए।
अभियान की योजना के अनुसार, इसके अंतर्गत प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की नजर का परीक्षण कराया जाएगा। जो बच्चे चश्मे की आवश्यकता रखते हैं, उन्हें बिना किसी लागत के चश्मे प्रदान किए जाएंगे। इस पहल के अंतर्गत बेसिक शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता संयुक्त रूप से कार्रवाई करेंगे। इस अभियान से उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के शिक्षार्थी जीवन में नजर की समस्याओं को समय रहते पहचाना और उपचार करने में मदद मिलेगी।
.उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों में चश्मे वितरण का विशेष अभियान
.1 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगा चश्मे वितरण का अभियान
.बेसिक शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से चलाया जा रहा है यह अभियान
.प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की नजर का परीक्षण
.कमजोर नजर वाले बच्चों को दिए जाएंगे चश्मे
Published on:
25 Jun 2024 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
