
Latest Weather Forecast: उत्तर प्रदेश में शनिवार को दिन में गर्मी ने लोगों को बेचैन कर दिया। वहीं रात में भी राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने इसके लिए ट्रिपल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवाएं चल सकती हैं। सूरज अगले तीन दिनों में अपने तेवर तो दिखाएगा ही लू भी बेहाल करेगी। हालांकि यूपी में बीते कई दिनों से तापमान में कमी देखी जा रही थी लेकिन अब फिर से तापमान ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। आने वाले चार-पांच दिनों में तापमान 45 पार जा सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार, देश के अधिकांश राज्यों में गर्मी ने एक बार फिर अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर विभाग ने लू की चेतावनी जारी की है। 17 से लेकर 19 मई तक राज्य के अधिकांश जगहों पर लू चलने की संभावना जताई गई है। साथ ही दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।
इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक लू और तपन से आगामी 21 मई से पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को कुछ राहत मिल सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 17 मई से हिमालय के क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है। जिसके चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ गरज और चमक देखने को मिल सकता है।
उत्तराखंड में भी गर्मी बढ़ने वाली है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी दिनों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। जबकि पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। देहरादून, उत्तरकासी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। बारिश के साथ ही कुछ जिलों में बिजली भी चमक सकती है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है।
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से शनिवार को बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, आगरा और इसके आसपास के क्षेत्रों में भीषण लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, कन्नौज और इसके आसपास के क्षेत्र में गर्म हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि शामली, कासगंज, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, लखीमपुर खीरी और इसके आसपास के क्षेत्रों में लू चलने की संभावना जताई गई है।
संबंधित विषय:
Updated on:
18 May 2024 07:15 pm
Published on:
18 May 2024 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allयूपी न्यूज
ट्रेंडिंग
