23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vivek Bindra Income: कौन हैं पत्नी की वीडियो से चर्चा में आए विवेक बिंद्रा, कितनी है कमाई और कहां से आती है

Vivek Bindra Income: विवेक बिंद्रा ये नाम आज हर जगह चर्चा में है। विवेक बिंद्रा जो भारत के एक बड़े मोटिवेशनल स्पीकर और बिजनेसमैन के रूप में जाने जाते हैं, उन पर पत्नी के मारपीट के आरोप लगे है। आइए आज हम आपको विवेक बिंद्रा की इनकम, उनका बिजनेस, नेटवर्थ और कॉन्ट्रोवर्सी बारे में बताते हैं।  

2 min read
Google source verification
who is vivek bindra Vivek Bindra Income Sandeep Maheshwari Controversy

शहूर यूट्यूबर और मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा का जन्म 1978 में दिल्ली में मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट जेवियर हाई स्कूल दिल्ली से और एजुकेशन दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की है।

विवेक बिंद्रा जी ने एमिटी बिजनेस स्कूल से मार्केटिंग में एमबीए किया है। विवेक बिंद्रा ने अपने करियर की शुरुआत सेल्स एंड मार्केटिंग से की। HCL Technologies और Infosysमें काम किया। इसके बाद उन्होंने खुद के ‌बिजनेश के बारे में सोचा। विवेक ने अपनी खुद की कंपनी शुरू की जिसका, नाम ग्लोबल एक्ट (Global ACT)है। यह बिजनेस ट्रेंनिंग एंड कंसलटिंग देती है।

एक लाइव वर्कशॉप्स के ल‌िए इतने लाख लेते हैं फीस
Motivational Speaking & Workshops: विवेक बिंद्रा पब्लिक स्पीकिंग वर्कशॉप्स और ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिए भी काफी अच्छी इनकम बनाते हैं। बड़े-बड़े कॉरपोरेट इवेंट्स में या फिर कॉन्फ्रेंस में उन्हें गेस्ट के तौर पर बुलाया जाता है, जिससे कमाई होती है। एक लाइव वर्कशॉप्स के ल‌िये वो कम से कम 17 लाख रुपये फी लेते है।

विवेक बिंद्रा ने एंटरप्रेन्योरशिप और बिजनेस मैनेजमेंट पर बुक्स लिखी है, ‌जिनका नाम है। “10 रूल्स ऑफ सक्सेस” और “विनिंग द बैटल ऑफ लाइफ” इन बुक्स की इंडिया में काफी अच्छी बिक्री हुई है।

बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड है सोर्स इनकम

Bada Business Income: विवेक बिंद्रा का प्राइमरी सोर्स ऑफ़ इनकम उनका बिजनेस यानी कि बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड है। यह कंपनी बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड बिजनेस लीडरशिप ट्रेंनिंग और कंसलटिंग के प्रोग्राम चलाती है। इसके कोर्स की कीमत 10,000 से लेकर 50000 तक होती है। बड़ा बिजनेस का काफी फेमस प्रोग्राम 10 Days MBA, जिसकी फीस 50,000 थी। लेकिन संदीप माहेश्वरी के साथ हुई कंट्रोवर्सी के बाद अब वह फ्री मिल रहा है। ताजा टाइम्स के एक रिपोर्ट के अनुसार, 2022 के फाइनेंशियल रिपोर्ट के अनुसार, बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड का रेवेन्यू 172 करोड़ है।

यूट्यूब चैनल पर 21.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स

विवेक बिंद्रा को उनके यूट्यूब चैनल से एड रेवेन्यू जेनरेट होता है। उनके यूट्यूब चैनल पर 21.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। Social Blade के अनुसार, विवेक के यूट्यूब चैनल की सालाना यूट्यूब इनकम 77 लाख रुपये से लेकर 12 करोड़ रुपये होगी।

विवेक की इतनी है नेटवर्थ
ताजा टाइम्स के अनुसार, विवेक बिंद्रा की नेटवर्थ 11 मिलियन डॉलर के आसपास है। यानि की भारत की करन्सी में 90 करोड़ यह नेटवर्थ उनके बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड से, यूट्यूब चैनल की कमाई से और वह जो मोटिवेशनल सेशन देते हैं उनसे होती है उनसे होती है।

अभी क्यों चर्चा में है

अभी विवेक दूसरे मोटिवेशनल स्पीकर संदीप महेश्वरी से हुए विवाद और पत्नी से मारपीट के आरोप को लेकर चर्चा में हैं। विवेक बिंद्रा के खिलाफ उनके साले वैभव क्वात्रा ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन पर आरोप है कि पत्नी से की है।