Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी की महिलाएं बिहार में कर रहीं शराब का ‘खेल,’ 3 गिरफ्तार, ऐसे ट्रेन से करती तस्करी

women smuggling alcohol : यूपी की महिलाएं भी शराब तस्करी में बिल्कुल भी पीछे नहीं हैं। चंदौली जीआरपी ने 3 महिलाओं को शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। महिलाओं के पास लगभग 95 लीटर शराब बरामद की गई है।

2 min read
Google source verification

AI Generated IMage

यूपी से बिहार में शराब की सप्लाई आम बात है। लेकिन खास बात यह कि अभी तक सिर्फ पुरुष शराब की तस्करी करते थे, लेकिन अब महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। महिलाएं ट्रेनों के माध्यम से बिहार में शराब तस्करी कर रही हैं। जीआरपी के जवानों ने 3 महिलाओं को शराब की खेप के साथ गिरप्तार किया है। बताया जा रहा है महिलाओं के पास लगभग एक लाख से अधिक की शराब बरामद की गई है।

मामला चंदौली के डीडीयू स्टेशन से है, जहां जीआरपी के जवानों ने चेकिंग के दौरान कार्रवाई करते हुए 3 अन्तर्राज्यीय महिला शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जीआरपी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं बरामद शराब की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई गई है।

95 लीटर शराब की गई बरामद

रेलवे में अपराध नियंत्रण करने और शराब तस्करी की रोकथाम के लिए उच्चाधिकारियों ने दिशा-निर्देश दिया है। दिए गए निर्देशों के क्रम में जीआरपी के जवानों ने रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रेनों और प्लेटफार्मों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान जीआरपी के जवानों ने प्लेटफार्म संख्या 1/2 के पूर्वी छोर पर 3 संदिग्ध महिलाओं को देखा। शक होने पर जवानों ने महिलाओं के पास मौजूद सामान की तलाशी ली। तलाशी में तीनों महिलाओं के पास से कुल 95 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। जिसके बाद तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर जीआरपी थाना लाया गया और पूछताछ की गई।

यह भी पढ़ें : पहले तारीफ में पढ़े कसीदे…माला पहनाई फिर दनादन बरसाए थप्पड़, अखिलेश के करीबी महेंद्र राजभर पर हमला

यह महिलाएं की गई गिरफ्तार

जीआरपी पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के नाम रुकमणी देवी, कारो देवी और अंजली उर्फ अछली देवी है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे यूपी से शराब खरीद कर बिहार राज्य में ऊंचे दामों पर बेचने का काम करते है। पुलिस ने बताया कि ट्रेनों के माध्यम से शराब की तस्करी को अंजाम दिया जा रहा था।


बड़ी खबरें

View All

यूपी न्यूज

ट्रेंडिंग