14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर में एक ही दिन में कोरोना के 33 नए मामले, कल से खुलेगा पूरा बाजार

कोरोना पीड़ित राज्य मंत्री का चल रहा राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार अब गुरुवार से प्रशासन ने दी दाेनों ओर से बाजार खाेलने की भी अनुमति

2 min read
Google source verification
saharanpur_market.jpg

सहारनपुर ( saharanpur news ) बुधवार को सहारनपुर में कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आए हैं। यह पहली बार है जब सहारनपुर जिले में एक साथ 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक सहारनपुर में 492 से अधिक लोग पॉजिटिव निकल चुके हैं। 35 नए मामले सामने आने के बाद अब सहारनपुर में सक्रिय रोगियों की संख्या 119 है।

यह भी पढ़ें: तेजी से बढ़ रहे मामलों काे देखते हुए अब महज 15 मिनट में मिलेगी कोरोना की रिपार्ट

कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच सहारनपुर प्रशासन ने व्यापारियों की गुजारिश पर गुरुवार से बाजार को दोनों ओर से खोलने की अनुमति दे दी है। यानी अब गुरुवार को सहारनपुर में पूरा बाजार खुलेगा। अभी तक सहारनपुर में सड़क के एक ओर ही बाजार खुल रहा था। एक दिन एक ओर से बाजार खुलता था और दूसरे दिन दूसरी ओर का बाजार खुलता था। यही कारण रहा कि सहारनपुर में कोरोना वायरस का ग्राफ पड़ोसी जिलों और राज्यों के शहरों के मुताबिक कम ही रहा।

यह भी पढ़ें: बहन की शादी के अगले दिन पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

अब जिस तरह से दोनों ओर का बाजार खोलने की अनुमति दे दी गई है इससे कोरोनावायरस ( COVID-19 virus ) के सहारनपुर में भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीएस सोढी ने बताया कि अब तक सहारनपुर में 492 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें: करोडों की जमीन के लिए आमने-सामने आए भाजपा के दो दिग्गज नेता

बुधवार काे 33 नए मामले सामने आए हैं। बुधवार को ही कुल 12 रोगी ठीक हुए जिन्हें छुट्टी दे दी गई। यह अलग बात है कि अब तक 370 से अधिक रोगियों को छुट्टी मिल चुकी है लेकिन अभी भी सहारनपुर में कोरोना के 119 सक्रिय रोगी हैं। राज्य मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी और उनकी पत्नी का भी अंबाला राेड स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।